नावकोठी पुलिस प्रसासन को मिली सफलता शराब के साथ धंधेबाज को किया गिरफ्तार

नावकोठी (बेगुसराय): नावकोठी पुलिस प्रसासन के द्वारा सोमवार छापेमारी कर 15 लीटर शराब बरामद किया गया । बिहार सरकार के द्वारा बिहार में पूर्ण शराब बंदी किया गया । लेकिन शराब बंदी कितना सफल हुआ बिहार में ये तो देखनी की बात है। हम बताते चले कि नावकोठी थाना क्षेत्र के के कई गांव से पुलिस प्रसासन के द्वरा शराब नेशरी और धंधेबाज को गिरफ्तार किया रहा है ।वही एक घटना से थाना क्षेत्र से सामने आयी है जहा पर पुलिस प्रसासन को फिर एक बड़ी कामयाबी हाथ लगी है पुलिस प्रसासन ने देशी शराब निर्माण करते तीन धंधेबाज एवं एक नशेड़ी को गिरफ्तार करने में सफलता पायी है।

थानाध्यक्ष संतोष कुमार ने कहा कि गुप्त सूचना मिलने के आधार पर । काली स्थान नावकोठी से पश्चिम झाड़ी में अवैध देशी शराब का निर्माण किया जा रहा था ।उसी क्रम में त्रिभुवन कुमार ठाकुर व पुलिस बल के जवान द्वरा छापामारी की गयी। जिसमे देशी शराब निर्माण की सामग्री पकड़ी गयी वो सामग्री महुआ, शक्कर, सौफ,चावल, भाखर आदि थे। प्लास्टिक के बर्तन में सड़ने के लिए धंधेबाज ने रख छोड़ दिया था। पुलिस की आने की सूचना मिलते ही धंधेबाज अपने अड्डे से भागने में सफल रहा ।

शराब निर्माण में कई कच्चे सामग्री थे लगभग 200 लिटर देशी शराब निर्माण किया जाता था । प्रसासन के द्वरा सभी कच्चे सामग्री को नष्ट किया गया,और वहा से 6 लिटर देशी शराब बरामद कर लिया गया । वही से नशे की हालत में दिलिप सहनी को शराब के साथ गिरफ्तार किया गया। पुलिस प्रसासन के द्वारा दूसरी सफलता पायी । वही पहसारा के मंटुन झा के घर में छापामारी कर देशी शराब निर्माण उपलब्ध सामग्री गैस सिलेंडर, डेकची,चूल्हा आदि सहित 5 लीटर देशी शराब के साथ उसे घर से गिरफ्तार किया गया। वही प्रसासन के द्वारा चकमुजफ्फर के मनोज तांती रजाकपुर के लैबरा चौर से 5 लीटर देशी शराब के साथ गिरफ्तार किया गया । प्राप्त जानकारी के अनुसार मनोज शराब का धंधा करता था । शराब कारोबार मे धंधेबाज को पकड़ने के लिए पुलिस प्रसासन के द्वरा छापामारी की जा रही है । इस छापेमारी से अवैध शराब कारोबारी में हड़कंप मचा हुआ है।