बीआरसी नावकोठी में प्राथमिक और प्रारंभिक विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों की बैठक सम्पन्न

नावकोठी (बेगूसराय) : प्रखण्ड क्षेत्र के बीआरसी नावकोठी में प्राथमिक एवं प्रारंभिक विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों की मासिक बैठक हुई।अध्यक्षता बीईओ राजेंद्र पांडेय ने की। उन्होंने कहा कि शिक्षक संस्कार के द्योतक हैं। शिक्षक का सर्वोपरि दायित्व शिक्षण है। शिक्षक अपने दायित्व से हटें नहीं। पदाधिकारी एवं शिक्षक के बीच अन्योन्याश्रय संबंध है। उन्होंने कहा कि विद्यालय में ससमय शिक्षक आऍं और बच्चों के बीच कार्य करें।

विद्यालय समय से खुले और समय पर बंद हो।बच्चे नियमित आकर विद्यालय से कुछ सीखकर जाएं। बिहार प्रारंभिक शिक्षक संघ बेगूसराय के जिलाध्यक्ष साकेत सुमन ने नये पदाधिकारी का अभिनन्दन किया। बैठक में इंस्पायर्ड एवार्ड में स्कूल निबंधन के साथ साथ बच्चों को तैयार करवाने पर बल दिया। मध्याह्न भोजन योजना में चावल वितरण कर डिमांड करने का निर्देश दिया गया। आसन्न विधानसभा चुनाव को देखते हुए स्कूल के भौतिक संसाधनों तथा पेयजल,बिजली,रैम्प आदि की उपलब्धता सुनिश्चित कराने की जिम्मेवारी एच एम को दी गयी।

बैठक में अभय चौधरी,मो,जफीर,रौशन कुमार, शैलेश कुमार,हरे राम रजक,राधा रमण पोद्दार,राजीव कुमार,एच एम राजेश कुमार, अवनीन्द्र झा,अभय झा, मुकेश कुमार,राम सुजान सिंह,मनोज मिश्र, रागिनी कुमारी, योगेन्द्र चौधरी,विभाकर कुमार, अमित कुमार,अजय कुमार,संजय अली, सन्तोष कुमार,दया नन्द साह,रजनी वर्मा आदि मौजूद थे।