उत्तरी बेगूसराय के कोरोना हॉटस्पॉट नावकोठी में कोरोना को लेकर क्यों हलचल मची हुई है, इस खास रिपोर्ट में

डेस्क : जुलाई माह के शुरुआती से ही बेगूसराय में कोरोना ने पाव पसारना शुरू कर दिया था। हाल के बीते कुछ दिनों में नावकोठी में 82 कोरोना मरीज मिलने से गांव में सनसनी तथा क्षेत्र के लोगो में दहशत का माहौल बना हुआ । इस बीच बेगूसराय स्थित आईशोलेसन कम ट्रीटमेंट सेंटर में एक 90 वर्षीय महिला कि मौत रेडियो कार्टफेलयर के वजह से हो चुकी है। फिलहाल नावकोठी के कई गांवों को पूर्णतः सील किया गया है। कंटेन्मेंट जोन्स बनाये गए हैं।

नावकोठी प्रतिनिधि के अनुसार : 31 कोरोना पोजेटिव ठीक होकर लौट कर आये है। 15 अभी आईशोलेशन कम ट्रीटमेंट सेंटर में है, वही 35 व्यक्ति होम करेन्टीन में है, ग्रामीण आशीष कुमार ने बताया लॉक डाउन का पालन किया जा रहा है। ज्यादातर गावों के लोग सभी अपने अपने घरो में रहते हैं। सड़कें वीरान पड़ी हुई है। स्थानीय प्रशासन के द्वारा भी विशेष रूप से मदद कि जा रही हैं। उन्होंने कहा कि लोग बिना किसी काम के कही नहीं निकलते हैं, क्षेत्र के सभी दूसरे गांव से आने वाले रास्ते को सील कर दिया गया। बताते चले कि प्रखण्ड क्षेत्र के हॉटस्पॉट समसा में कोरोना के 34 मरीज मिलने से लोगो में डर का माहौल बना हुआ हैं, लेकिन नावकोठी पीएचसी प्रभारी ने सभी कोरोना पोजेटिव से शपथ पत्र लेकर होम कोरन्टीन रहने को कहा।

नावकोठी भाजपा के मंडल महामंत्री मनीष पाठक के कहा कि समसा वार्ड 1,2 और 3 में कल 34 कोरोना मरीजो की पुष्टि हुई उसके आलोक में आज प्रशासन के द्वारा संक्रमित वार्डो को सील किया गया। वहीं सम्बन्धित क्षेत्र में इस तरह के माहौल रहने के बावजूद भी पहले जैसे बेबजह घूमना,चौक-चौराहों पे भीड़ इकट्ठी होना ग्रमीणों में डर का माहौल नही होना आगामी खतरे को आवाहन कर रहा है। जब प्रशासन से इसकी बात कही गयी तब गांव के वार्ड को सील किया गया । इस तरह का माहौल खतरे से खाली नहीं है।