सरकार की नल जल योजना हो रही फ्लॉप

डेस्क : सरकार के द्वारा नल-जल योजना में लाखों रुपैया हर घर जल के लिए खर्च किया गया। लेकिन यह योजना विफल नजर आ रहा है। किसी के घर में नल है, तो जल नहीं और किसी के घर में पाइप भी नही पहुंचा। प्रखंड क्षेत्र के डफरपुर पंचायत के छतौना गाव में नल -जल योजना पूर्ण तरह विफल हो गया है। न समय का निर्धारण हुआ कि पानी किस समय चलेगा और कब बन्द होगा।

नल – जल योजना के कारण गाव के कई सड़क टूट चुकें हैं।ठिकेदार के द्वारा कहा गया था कि टूटे सड़क को बाद में ठीक कर दिया जाएगा जो आज तक नहीं हो सका है। बहुत घर में तो नल का कनेक्शन भी अभी तक नहीं हुआ है। माननीय मुख्यमंत्री का सपना था कि हर घर को नल- जल योजना से जोड़ कर स्वच्छ पानी गरीबों तक पहुँचे। लेकिन वार्ड 15 के रजक टोला में पाइप कनेक्शन तक नही हुआ है। ना ही कई जगह नल लगाया गया है।

वार्ड 15 में पाइप बिछाने के क्रम में गली का सड़क तोड़ा गया लेकिन उसका कोई मरम्त नही हुआ। वार्ड न० 14 का नल – जल योजना का मोटर तक वारिश के पानी में डूबा हुआ है ,क्योंकि उसे गड्ढे में कम उचाई पर बना दिया दिया गया। बेगमपुर में इस योजना का कार्य अभी चल ही रहा है।