आगनबाड़ी सेविका-सहायिका संघ का बैनर तले बैठक सीडीपीओ के नही रहने पर राशि का नही हो रहा भुगतान

नावकोठी(बेगूसराय) : नावकोठी प्रखंड में कार्यरत आंगनवाड़ी सेविका अब गुस्से में आ गयी है ,पूर्णकालिक सीडीपीओ के लंबे समय से नहीं रहने के कारण सेविकाओं का मानदेय सहित विभिन्न मदों की राशि का वर्षों से भुगतान नहीं हो पाया है,सोमवार को सेविका-सहायिका संघ के बैनर तले नावकोठी में कार्यरत आंगनवाड़ी सेविकाओं का एक दिवसीय बैठक आयोजित किया गया।

इस बैठक की अध्यक्षता करते हुए संघ के अध्यक्ष मीना कुमारी ने कहा कि 2016 के नवंबर व दिसंबर और 2017 के जनवरी व फरवरी का मानदेय का भुगतान अभी तक नहीं किया गया है,जो केंद्र किराये के मकान में चल रहा है, उसका किराया भी 2 वर्षों से भुगतान नहीं हो पाया है। एक साल से विभाग के मोबाइल को रिचार्ज कराने की रुपिया भी नही दिया गया है। कोरोना महामारी के नाम पर आंगनवाड़ी केंद्र को मिलने वाला टीएचआर एवं पूरक पोषाहार को बंद कर सीधे लाभुकों को डीबीटी के जरिये से राशि उपलब्ध कराई जा रही है, विभागीय पदाधिकारी द्वारा मोबाइल पर बच्चों की ऑनलाइन उपस्थिति तथा टीएचआर वितरण को मोबाइल में इंट्री कराने का दबाव बनाया जाता है। केंद्र पर स्कूल पूर्व शिक्षा ग्रहण करने वाले 40 बच्चों को मिलने वाले सुधा दूध के पैकेट में भी बड़े पैमाने पर अनियमितता है 40 बच्चों के मुकाबले सिर्फ 27-28 पैकेट ही दूध की पूर्ति की जाती है।

इससे हम लोगों को अपने पोषक क्षेत्र में अभिभावकों के गुस्से का सामना करना पड़ता है। संघ के सभी पदाधिकारियों ने समाज कल्याण विभाग के वरीय पदाधिकारी सहित जिलाधिकारी से मांग की है कि नावकोठी में पूर्णकालिक सीडीपीओ की तैनाती की जाय!डीबीटी करने के लिए सेविकाओं के ऊपर अनैतिक दबाव को समाप्त किया जाय!अगर हमलोगों की मांग पर सकारात्मक निर्णय नहीं लिया जायेगा तो हम लोग हड़ताल करने को विवश होंगे!इस अवसर पर मीना कुमारी, बबीता कुमारी,चांदनी देवी,निर्मला कुमारी, मंजू देवी, भवानी कुमारी ,प्रभा कुमारी ,कमरुन निसा बेग, शकीला बेगम,रोजी खातून, गंगा देवी सहित अन्य मौजूद थे।