कानू सेवा दल के प्रखंड स्तरीय सम्मेलन नावकोठी में सम्पन्न कई मुद्दे पर हुए चर्चे

नावकोठी(बेगुसराय): प्रखंड क्षेत्र के नावकोठी पंचायत के आरामिल के प्रांगण में एक दिवसीय कानू सेवा दल का प्रखंड स्तरीय सम्मेलन का आयोजन किया गया। जिसका अध्यक्षता श्रवण कुमार तथा मंच संचालन साजन कुमार के द्वारा किया किया। सम्मेलन के मुख्य वक्ता कानू सेवा दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष योगाचार्य डॉ गुङाकेश कुमार ने कहा कि आप सभी कानू समाज के लोग मुझे अपना साहस और एकता दो मैं आपको राजनीतिक, आर्थिक, सामाजिक, सांस्कृतिक और शैक्षणिक आजादी दूँगा। योगाचार्य ने कानू युवाओं से आह्वान किया कि आप सभी युवा हरेक पंचायत में कमिटी बनाकर कानू समाज की समस्याओं का चयन कर लें।

ताकि उसे चरणबद्ध तरीके से उसका समाधान किया जायेगा।चाहे वह सरकारी योजनाओं से वंचित हों या सरकारी पदाधिकारियों या समाज के दबंगों से परेशान रहते हों। कंसार की आधुनिक मशीन के उद्योग के लिए सरकार दस लाख रुपये दे रही है।उचित कागजात जमा कर उद्योग विभाग में अपलाय करें। डॉ हरिवंश साह ने कहा कि कानू सेवा दल का मुख्य उद्देश्य कानू समाज की मुख्य समस्याओ को बिना देर किये समाधान करना है।भगवान साह तथा मुनेश्वर साह ने एकता बनाये रखने पर बल दिया।

प्रखंड स्तरीय कानू सेवा दल कमिटी का गठन किया गया।जिसमें प्रखंड अध्यक्ष श्रवण कुमार, सचिव साजन कुमार कोषाध्यक्ष गोरखनाथ कुमार, उपाध्यक्ष जयजय राम साह उपसचिव सिंटू कुमार, प्रदीपरंजन साह, डॉ श्रवण साह, विकास कुमार, वकील साह, सुलेंद्र कुमार को कार्यकारिणी सदस्य के रूप में चयन हुआ। सर्वसम्मति से रजाकपुर के करंट से मरे कानू युवा जितेंद्र कुमार को सरकारी मुआवजा दिलाने के लिए शीघ्र कार्य किया जायेगा। मृतक जितेंद्र कुमार की पत्नी जो गर्भवती है उनको सरकारी नौकरी दिलाने का प्रस्ताव पास हुआ। ध्रुव कुमार ने धन्यवाद ज्ञापन किया।