नावकोठी में मारपीट का मामला दर्ज

1 Min Read

नावकोठी/बेगूसराय :  थाना क्षेत्र अंतर्गत बभनगामा निवासी मो नौशाद ने थाने में मारपीट करने व रंगदारी मांगने का मामला थाने में दर्ज करवाया है।पूर्व इसके उसने इस घटना की जानकारी एसपी बेगूसराय,न्यायालय में दी थी।उसके आवेदन पर थानाध्यक्ष दिनेश कुमार ने कार्रवाई शुरू कर दी है।आवेदन में मो नौशाद ने दीपक कुमार सहनी,मो अनवर,मो सद्दाम पर मारपीट करने का आरोप लगाया है।उसने कहा कि वह बभनगामा स्थित अपने पानी प्लांट अमृत जीवन पर उपभोक्ता से क्लेकशन के उपरांत आया तो ये सभी लोग मारपीट किया तथा तीन हजार रुपये रंगदारी प्रतिमाह देने कि मांग की। नहीं देने पर जान से मारने की धमकी भी दी।थानाध्यक्ष दिनेश कुमार ने बताया कि मामला दर्ज कर तहकीकात शुरू कर दी है।

Share This Article
Exit mobile version