प्रखण्ड विकास पदाधिकारी निरंजन कुमार को नम आंखों से दी गयी विदायी

नावकोठी (बेगूसराय) : प्रखण्ड कार्यालय नावकोठी के विमर्श कक्ष में प्रखंड विकास पदाधिकारी नावकोठी का विदाई सह सम्मान समारोह का आयोजन किया गया।इस सम्मान समारोह की अध्यक्षता अध्यक्षता साकेत कुमार के ने किया और वही समारोह का संचालन इन्द्रदेव महतों के द्वारा किया गया। स्वागत गान समारोह की शुरुवात की गई ।

कार्यक्रम के दौरान प्रखण्ड शिक्षा पदाधिकारी राजेन्द्र पाण्डेय ने कहा कि मैं जिस जगह इनकी आवश्यता महसूस किया सभी जगह प्रखण्ड विकास पदाधिकारी मौजूद रहे।इनके कार्यकाल में हमारे विद्यालयों की चहारदीवारी से लेकर शौचालय तक का विकास कर शिक्षा के क्षेत्र में आमूलचूल परिवर्तन किया। वहीं समारोह के दौरान प्रखण्ड विकास पदाधिकारी निरंजन कुमार ने अपने संबोधन में शिक्षा पदाधिकारी से कहा कि मुझे सिर्फ एक बात का मलाल रहेगा कि मेरे कार्यकाल में राजकीयकृत मध्य विद्यालय छतौना का विकास नहीं हो सका।उन्होंने उनसे आग्रह किया कि छतौना विद्यालय का विकास जरूर करेंगे ऐसी मुझे आशा है।

शिक्षिका पूनम कुमारी के द्वारा विदाई गीत ने सभी की आंखे नम कर दी। मौके पर कन्या मध्यविद्यालय नावकोठी के प्रधानाध्यापक विभाकर कुमार, बिपीएस नावकोठी के प्रधानाध्यापक अरविन्द कुमार, ने भी समारोह को संबोधित करते हुए अपने बातों को रखा । समारोह में नावकोठी प्रखण्ड के सभी विद्यालय के प्रधानाध्यापक को चादर, बुक्के डायरी व कलम से सम्मानित किया गया। मौके पर विभागीय कर्मियों के अलावे अन्य लोग भी शामिल थे , विदायी देते समय आमजन सहित सभी के आंख नम थे ।