नावकोठी : प्रखंड विकास पदाधिकारी के द्वारा समसा पंचायत स्कूल, आंगनबाड़ी केंद्र सहित कई जगह जांच

नावकोठी/बेगूसराय : प्रखण्ड क्षेत्र अन्तर्गत गुरुवार को समसा पंचायत में प्रखंड विकास पदाधिकारी चिरंजीव पाण्डेय के द्वारा विभिन्न योजनाओं की जांच की गई। वार्ड नंबर पांच के नल जल योजना का निरीक्षण किया गया ।जिसमे कुछ घरों में नल जल योजना का कनेक्शन नही था। मध्य विद्यालय समसा का सघन निरीक्षण किया गया। सभी बिंदुओं पर सम्यक जांच किया जिसमे बच्चो से भी सवाल किए ।

वार्ड नंबर दो में आंगनवाडी केंद्र संख्या 75 पर जांच किया गया। जिसमें भवन में मरम्मत की आवश्यकता बताई गई। सेविका रजनी कुमारी के द्वारा बताया गया कि बच्चों को रसिया दिया गया है। करैंटार वार्ड नंबर एक में स्थित जन प्रणाली की दुकान का जांच किया गया। शिकायत मिली कि सही ढंग से माप तौल नहीं किया जाता है और उपभोक्ताओं के साथ सही व्यवहार नहीं किया जाता है।डीलर बिरजू पासवान के द्वारा कोई भी स्टॉक पंजी भी नहीं दिखाया गया है।