वरीय पदाधिकारी के निर्देशानुसार विष्णुपुर में कब्रिस्तान के जमीन की मापी सुरु

नावकोठी ( बेगुसराय ) : बेगूसराय के नावकोठी प्रखण्ड क्षेत्र में कब्रिस्तान की जमीन को लेकर कई दिनों से विवाद चल रहा था। जिसको लेकर स्थानिय प्रसासन वहा पहुचे और उनके द्वारा आस्वासन भी दिया गया। वही वरीय पदाधिकारी के निर्देशनुसार सुरक्षा व्यवस्था के बीच क्षेत्र के विष्णुपुर में कब्रिस्तान और ईदगाह की जमीन को मापने के कार्य रविवार को शुरू किया गया। वरीय पदाधिकारी के आदेश पर मजिस्ट्रेट निरंजन कुमार के देख रेख में जिला से सरकारी अमीन को विष्णुपुर के कब्रिस्तान और ईदगाह के जमीन को मापने लिए भेजा गया।

शांतिपूर्ण विधि व्यवस्था कायम रखने के लिए । आरक्षी अधिक्षक के निर्देश पर नावकोठी अंचलाधिकारी के आग्रह पर पुलिस प्रसासन भी बुलाया गया जिसमें नावकोठी थाना, परिहारा थाना सहित अन्य थाने के पुलिस पदाधिकारी सहित अतरिक्त पुलिस बल,महिला पुलिस बल को तैनात किया गया। मौके से अंचलाधिकारी राकेश सिंह यादव ने कहा कि कब्रिस्तान और ईदगाह की जमीन को मापने के लिए वरीय पदाधिकारी के आर्देश पर रविवार से जमीन की मापी शुरू की गयी। मौके पर नावकोठी थानाध्यक्ष संतोष कुमार,सब इंस्पेक्टर त्रिभुवन कुमार ठाकुर,परिहारा ओपी अध्यक्ष सहित,राजस्व अधिकारी अशोक सिंह,राजस्व कर्मचारी कमल किशोर सिंह,नाजीर अजीत कुमार सहित स्थानीय एवं सरकारी अमीन मौजूद थे।