नावकोठी: नवाह यज्ञ में 201 कुंवारी कन्याओं ने लिया भाग, निकाली शोभा यात्रा

नावकोठी/बेगूसराय : प्रखंड क्षेत्र के अंतर्गत छतौना में शुक्रवार को नवाह यज्ञ का आयोजन किया गया । जिसमे लेकर 201 कुंवारी कन्याओं ने इस शोभा यात्रा में भाग लिया । यह शोभा यात्रा नवाह यज्ञस्थल विधिवत मंत्रोच्चारण के साथ निकाली गई और बूढ़ी गंडक नदी पर गई जहा कुंवारी कन्या के द्वारा कलश में जल भरकर गांव के विभिन्न मार्ग होते पुनः नवाह यज्ञ स्थल पर पहुंचकर संपन्न हुई। शोभा यात्रा में भक्तिमय भजन से गांव में भक्तिमय माहौल देखने को मिला.

गाजे-बाजे के साथ धूमधाम से ग्रामीणों ने इस शोभायात्रा में भाग लिया। वहीं, तेज धूप होने के कारण जगह-जगह कुवारी कन्याओं के सेवार्थ शीतल जल और शरबत की व्यवस्था की गई।पंडित विपिन झा, मनोज मिश्र, रतीश मिश्र (फूलों मिश्र), अनिल मिश्र, विदेश्वर मिश्र,विजय मिश्र,भोला मिश्र के द्वारा यजमान श्याम शर्मा, गुलठ शर्मा,वकील शर्मा,अरुण शर्मा, योगी शर्मा को संकल्प दिलवाकर विधिवत पूजा पाठ करवाया। यज्ञशाला में हवन कुंड का निर्माण किया गया जिसमे मंत्रोच्चारण कर अग्नि प्रज्वलित की गई उसके बाद हवन शुरू किया गया। दूर-दूर से भजन मंडली को भी आमंत्रित किया गया ।

यज्ञ के पंडितो ने यज्ञ के बारे में बताया बताय उन्होंने कहा कि यज्ञ के आयोजन से वायुमंडल शुद्ध होने के साथ-साथ व्यक्तित्व को आत्मिक बल मिलता है जिससे व्यक्ति में धार्मिक आस्था जागृत होती है। दुर्गुणों के बजाय सद्गुणों के द्वार खुलते हैं और जीवन में भक्ति ज्ञान एवं वैराग्य के भाव उत्पन्न होते हैं। वही यज्ञ शाला को काफी ही मनोरम तरीके से सजाया गया ।

ग्रामीणों ने बताया कि कई वर्षो के बाद हमारे गांव में नवाह यज्ञ का आयोजन किया गया , जिसमे नवयुक के द्वार काफी मेहनत किया जा रहा ,ग्रामीणों ने कहा कि नौ दिनों तक अखंड सीताराम नाम का जाप किया जाएगा, जिससे हमारे गांव सहित क्षेत्र में भी सुख शांति बना रहे । मौके पर विमल महतो,सुधीर सिंह, चंद्रशेखर शर्मा,रामचंद्र शर्मा, विनोद शर्मा, सचिन शर्मा, योगिंद्र शर्मा, सखीचंद्र शर्मा, संत शर्मा, संजीव, सुंदरम, बिट्टू,जयदेव शर्मा, रमण सचिन कुमार, बिट्टू कुमार,सत्यम ,रविन्द्र, सरोज, अर्जुन,मिंटू कुमार सहित सैकड़ों ग्रामीण उपस्थित थे ।