बेगूसराय में फिर आसमान से आफत बन गिरी बिजली, एक छात्रा की गयी जान,दो गंभीर रूप से झुलसी

बखरी : बेगूसराय जिले के बखरी थाना क्षेत्र में व्रजपात से एक छात्रा की मौ’त हो गई। वही 2 छात्रा गंभीर रूप से झुलस गई। घटना मंगलवार की दोपहर लगभग दो बजे का बताया जा रहा है। तीनों छात्रा चखहमीद पंचायत के वार्ड तीन बहोरचक रहने वाली है ।सभी छात्रा अपने खेत से घास काट कर वापस अपने घर जा रही थी। इसी क्रम में ठनका के चपेट में तीनों छात्र आ गई।

जिसमें बसंत मुखिया की 12 वर्षीय पुत्री सौगंध कुमारी मौ’त हो गई। वही लक्ष्मण मुखिया के 12 वर्षीय पुत्री उर्मिला कुमारी एवं शीट मुखिया की 13 वर्षीय पुत्री रीता कुमारी गंभीर रूप से झुलस गई। बताते चलें ठनका की चपेट में आने से सौगंध कुमारी छटपटाते हुए तालाब में गिर गई। जिसे ग्रामीणों के सहयोग से उसे तत्काल निकाला गया। तीनों को इलाज के लिए बखरी पीएचसी लाया गया जहां डॉक्टर ने जांच उपरांत सौगंध कुमारी को मृत घोषित कर दिया।

वही उर्मिला कुमारी एवं रीता कुमारी का इलाज चल रहा है ।घटना की सूचना मिलते ही बखरी पुलिस पीएचसी पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लेकर छानबीन शुरू कर दिया । शव को पोस्टमार्टम के लिए बेगूसराय सदर अस्पताल भेज दिया गया। घटना की सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया।