विवादित थानाध्यक्ष मुकेश पासवान का तबादला का एसपी ने किया तबादला

डेस्क : आखिरकार एसपी अवकाश कुमार ने बखरी के विवादित थानाध्यक्ष के तबादले के आदेश दे दिये । बताते चलें कि बेगूसराय जिले में दो थानाध्यक्ष को इधर उधर किया गया है। दोनों जगह नये थानाध्यक्ष को 24 घण्टे के अंदर योगदान करने को कहा गया है। बखरी और बरौनी थाना में नए थानाध्यक्ष के जिम्मदारी दी गयी है। वहीं विवादित कार्यकाल के धनी बखरी थानाध्यक्ष मुकेश पासवान को मद्य निषेद कोसांग का प्रभारी बनाया गया है । वहीं बरौनी थानाध्यक्ष अजित कुमार को बखरी थानाध्यक्ष बनाया गया है। जबकि बरौनी सर्किल इंस्पेक्टर अक्षयलाल को बरौनी थानाध्यक्ष बनाया गया है। उनको बरौनी अंचल के इंपेस्क्टर के अतिरिक्त प्रभार का जिम्मा दिया गया है।

मुकेश पासवान और विवादों का क्या था नाता पढें बीते महीनों से बखरी थानाध्यक्ष मुकेश पासवान अपने कार्यकाल में नए नए विवादों और आरोपों से घिरे रहे। बखरी के स्थानीय नेता , जनप्रतिनिधियों , पत्रकार से भी उलझने में कोई कसर नहीं छोड़ी , बखरी के लोगों में मुकेश पासवान के प्रति आक्रोश तब फुट गया जब वे एक कानू समाज की महिला को तारी बेचने के आरोप में जेल भेज दिया। जिसके बाद लोग मुकेश पासवान के सस्पेंशन के लिए लोग गोलबन्ध होने लगे। मशाल जुलूस , धिक्कार मार्च बैठकों का दौर शुरु हो गया । ये सब थमा भी नहीं था एकबार फिर एक दलित की हत्याकांड के बाद बखरी का दरहा गांव सुलग उठा । अन्ततः जिला पुलिस कप्तान अवकाश कुमार ने उक्त अधिकारी का तबादला कर दिया । लेकिन जनता की सस्पेंशन की मांग धरी की धरी रह गयी ।