बखरी व्यवहार न्यायालय में न्यायधीश ने किया योगदान, कहा सुलभ न्याय हेतु बेंच बार में बनाएंगे मधुर सम्बन्ध

बखरी / बेगूसराय : खबर बेगूसराय जिले के बखरी न्यायालय से है। जहाँ बखरी अनुमण्डल व्यवहार न्यायालय में लगभग 11 माह तक एसीजेएम सह सबजज न्यायालय का कार्य बाधित रहने के बाद शनिवार को न्यायधीश सतीश कुमार झा ने योगदान देकर न्यायालय कार्यभार संभाला। योगदान देने के बाद श्री झा ने कहा कि वह बेंच-बार में मधुर संबंध स्थापित करने का हरसंभव प्रयास करेंगे तथा न्यायार्थियों को अधिवक्ताओं के सहयोग से विधि सम्मत त्वरित एवं सुलभ न्याय उपलब्ध कराने का भरसक प्रयास करेंगे।

ताकि न्यायिक व्यवस्था पर जन मानस का विश्वास कायम रहे। ज्ञातव्य हो कि सतीश कुमार झा बेगूसराय से स्थानांतरित होकर बखरी आए हैं।उनके पदभार ग्रहण करते ही न्यायार्थियों एवं अधिवक्ताओं में हर्ष का महौल हैं।मौके पर अधिवक्ता संघ के महासचिव सुरेन्द्र केशरी, मो. सलाहउद्दीन खान, राज कुमार, प्रमोद कुमार,राम प्रवेश वर्मा, मधुसूदन महतो, गौरव कुमार, उमेश प्रसाद, रामशरण राय, गायत्री देवी, मदन कामति, पेशकार विनोद कुमार गुप्ता, नीतीश कुमार, कृष्णकांत, मनीष कुमार ठाकुर, दिलीप कुमार राम, विनय कुमार झा, संदीप कुमार, अरविंद कुमार आदि ने न्यायिक पदाधिकारी को माला पहनाकर स्वागत किया।