कोरोना काल में छात्रों से अवैध वसूली करना पड़ा महंगा

बखरी, बेगूसराय : उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बखरी में दशवीं की कक्षा में प्रमाण पत्र वितरण के नाम पर छात्रों से अवैध वसूली के खिलाफ शुक्रवार को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् बखरी इकाई के कार्यकर्ताओं ने जमकर बवाल काटा. सैकड़ों की संख्या में छात्रों ने विद्यालय प्रधान के छात्र विरोधी नीतियों का जम कर विरोध प्रदर्शन किया. काफी हो-हंगामे के पश्चात छात्रों से वसूली गई राशि को को लौटा दिया गया व आगे इस सन्दर्भ में किसी भी प्रकार का शुल्क लेने पर रोक लगा दी गई .

अवैध वसूली और आर्थिक शोषण के सदैव होगा विरोध मौक़े पर मौजूद अभाविप के प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य प्रिंस सिंह ‘परमार’ने कहा कि कोरोना काल में एक ओर जहाँ सरकार विभिन्न प्रकार के शुल्कों में रियायत देने की अपील कर रही है वहीं मध्य विद्यालय,बखरी में प्रमाण पत्र(मार्कशीट) वितरण के नाम पर अवैध वसूली धड़ल्ले से जारी थी।विद्यार्थी परिषद् छात्रों की समस्याओं पर कभी समझौता नहीं करने वाली संस्था है। नगर अध्यक्ष राजेश अग्रवाल ने कहा कि अभाविप विद्यालयों द्वारा छात्रों का किये जा रहे आर्थिक शोषण का सदैव विरोध करती है और करती रहेगी,छात्रहित की समस्याओं का कभी अनदेखी नहीं किया जा सकता है।

वहीं नगर मंत्री मनीष कुमार एवं यू आर कॉलेज के संयुक्त सचिव अनुभव आनंद ने कहा कि मध्य विद्यालय में शैक्षणिक स्थिति चरमरा गई है प्रायोगिकी परीक्षाओं में भी छात्रों को कम अंक दिया गया। विद्यालय प्रधान के इस रवैये से छात्रों में आक्रोश व्याप्त है. मौक़े पर विश्वविद्यालय प्रतिनिधि रुकेश कुमार,अमन सिंह चंदेल,बंटी कुमार, प्रियांशु त्योहार, विकाश कुमार, अनुराग केशरी, बिट्टू कुमार, राहुल कुमार, राजकमल, राजा कुमार, कृष्णा, शशिकान्त कुमार, कुन्दन कुमार ,रुपेश कुमार, मुस्कान कुमारी, पूजा कुमारी, आदि मौजूद थे.