बीएलओ के पेमेंट के नाम पर हो रही है ठगी, इंटरनेट के इस जमाने में के फंडे में न फंसें

बखरी में बीएलओ के पेमेंट के नाम पर ठगों द्वारा किया जा रहा फोन,जानकारी देते हुए अकाउंट से पैसा गायब

बखरी में बीएलओ पेमेन्ट के नाम पर ठगों का एक गिरोह सक्रिय है जो विभिन्न तरीकों से बीएलओ शिक्षकों को टारगेट कर उनके खाते से पुरी रकम गायब कर देते हैं। बखरी के विभिन्न शिक्षकों को बरगला कर एक एप्प “ऐनी डेक्स पोर्टल” इन्सटाॅल करने को कहा जाता है। यह ऐप्प एक ठगी का ऐप्प है, जिसके इन्सटाॅल करते ही आपकी सारी सूचना ठगों तक पहूंच जाती है। फिर आपके खाते से पूरी रकम गायब कर दी जाती है।

सोमवार के दोपहर दुर्गास्थान मध्य विद्यालय के शिक्षक पवन कुमार को भी बीएलओ पेमेन्ट का बोल फंसाने की कोशिश की गयी। शिक्षक ने बड़ी सावधानी से बिना जानकारी दिये बच गये तथा उनकी बातों को रिकार्ड भी कर लिया। जिसके सोशल मीडिया पर वायरल होते ही प्रशासनिक अधिकारी संज्ञान में लेकर छानबीन शुरू कर दिया है। वहीं लोगों को इससे बचने के लिए सतर्कता बरतने का सलाह दिया गया है।

https://youtu.be/XM26TsNYaao

वायरल आडियो में अंजलि कुमार का आदमी प्रखंड में सिस्टम ऑपरेटर की बात करते हुए शिक्षकों को धौस दिखाते हुए जानकारी के साथ ठगी एप्प डाउनलोड करने की बात करते हैं तथा इसके लिए मजबूर करते हुए डांट भी लगाते हैं।राटन की शिक्षिका सरोजनी कुमारी और विनय कुमार सहित प्रखंड के कईयों शिक्षकों को फोन कर परेशान किया जा रहा है जिससे शिक्षकों में आक्रोश है।