बखरी में अपराधी हथियार के साथ गिरफ्तार, एसडीपीओ ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर दी जानकारी…

2 Min Read

बखरी/बेगूसराय : परिहारा पुलिस ने घटना को अंजाम देने से पहले ही एक अपराधी को हथियार के साथ गिरफ्तार करने में सफलता हासिल किया है।जिसकी पहचान परिहारा निवासी माधव चौधरी के पुत्र फूल चौधरी के रूप में की गई है।पुलिस ने परिहारा बाजार के चांदनी चौक से गिरफ्तार किए गए अपराधी के पास से एक जिंदा गोली और पिस्टल बरामद किया गया है।

इस बाबत एसडीपीओ कुंदन कुमार ने प्रेस वार्ता आयोजित कर मामले का खुलासा किया है।एसडीपीओ ने बताया कि बीते शुक्रवार को सूचना मिली कि बाजार में हथियार लेकर घूम रहा है और किसी बड़ी घटना को अंजाम देने के फिराक में है।जानकारी मिलते ही दो अलग अलग पुलिस टीमों को तैयार कर परिहारा बाजार के चांदनी चौक पर पहुंचकर त्वरित कार्रवाई कार्रवाई करते हुए एक संदिग्ध व्यक्ति को पकड़ा गया।

पूछताछ करने पर परिहारा निवासी स्व माधव चौधरी के पुत्र फूल चौधरी अपना नाम बताया।विधिवत तलाशी लेने पर उसके पास से एक देसी पिस्टल और एक जिंदा गोली को बरामद किया गया।उन्होंने बताया कि गिरफ्तार अपराधी से कड़ाई से पूछताछ करने पर उसने दो दिन पहले पूर्व के विवाद को लेकर जिला परिषद सदस्य अमित कुमार देव को गाली गलौज के साथ जान से मारने की धमकी दिया था।

वही दहशत फैलाने के उद्देश्य से फायरिंग करने की बात को स्वीकार किया।जिला परिषद अमित कुमार देव के द्वारा थाना को दिए गए आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज कर अग्रतर कार्रवाई की जा रही है।वही गिरफ्तार अपराधी के पास से अवैध हथियार और गोली बरामद मामले में अलग से एक प्राथमिकी दर्ज की गई है।

वही गिरफ्तार अपराधी के ऊपर अलग अलग धाराओं में कुल सात मामले दर्ज है और कई जेल भी जा चुका है।उसने बेल पर हाल ही में जेल से बाहर निकला था।एसडीपीओ ने कहा कि मामले के उद्भेदन के लिए दो टीम को लगाया गया था।जिसका नेतृत्व उन्होंने खुद कर रहे थे।मौके पर परिहारा थानाध्यक्ष रिंशु कुमार,एसआई लालबाबू राय समेत पुलिस बल मौजूद थे।

Share This Article
Follow:
गोविन्द कुमार thebegusarai.in वेबसाइट में मार्च 2019 से कार्यरत हैं। लगभग 5 साल से डिजिटल मीडिया में काम कर रहे हैं। बिहार के बेगूसराय जिले के रहने वाले हैं। इन्होंने LNMU से स्नाकोत्तर की डिग्री प्राप्त प्राप्त की है। वही Nalanda open University से Mjmc की डिग्री प्राप्त की है ।अपने करियर में लगभग सभी विषयों (राजनीति, क्राइम, शिक्षा,आदि) पर लेखन का अनुभव रखते हैं। thebegusarai.in पर सबसे पहले और सबसे सटीक खबरें प्रकाशित हों और सही तथ्यों के साथ पाठकों तक पहुंचें, इसी उद्देश्य के साथ सतत लेखन जारी है।
Exit mobile version