पैक्स चुनाव का मतगणना शांतिपुर्ण संपन्न,विजयी प्रत्याशियों व समर्थकों में हर्ष का माहौल

बखरी (बेगुसराय): पैक्स चुनाव का मतगणना मंगलवार को शांतिपुर्ण सम्पन्न हो गया. सुबह से ही प्रत्याशी व उसके समर्थक प्रखंड मुख्यालय परिसर में जमा हो गया. मतगणना सुबह नौ बजे से प्रवेक्षक सह जिला मतस्य पदाधिकारी खगड़िया एल बी साफी, बीडीओ सह निर्वाची पदाधिकारी बखरी अमित कुमार पांडे, लोक शिकायत अधिकारी ओंकारेश्वर सहित पुलिस बल के मौजुदगी में कराया गया. जिसमें राटन पंचायत के लिए निवर्तमान अध्यक्ष जितेन्द्र कुमार ने जयराम पासवान को, घाघड़ा के मुकेश कुमार वर्मा ने रामचंद्र पासवान, चक्हमीद से रामस्वरुप महतों ने चन्द्रशेखर महतो, सलौना से छोटन पौद्दार ने पुर्व मुखिया रामसागर साहु को हराने का काम किया है. वही शकरपुरा से कुन्दन सिंह ने रामप्रताप सिंह को, बखरी पूर्वी से अनिल यादव ने वासुदेव यादव तथा बागवन से अंजु देवी ने राधेश्याम वर्मा को हराकर भारी बहुमत से विजयी हुए.बताते चले कि 9 दिसम्बर को चुनाव हुआ था. वही राटन के जीतेंद्र कुमार तीसरी बार विजय पताका फहराया.चुनाव परिणाम को सुनते ही समर्थकों ने जीत का जश्न मनाते हुये प्रत्यासी को फूल-माला से लाद दिया एवं खुशी से झूमते हुए एक दूसरे को गुलाल लगा कर बधाई दिया।

वहीं समर्थक छोटकू महतो, दिलीप यादव, सिकन्दर यादव, अमरजीत कुमार, वकीलसाहू, संजयमहतो ,साहेब पासवान ,शिवन पोद्दार ,नंदलाल तांती, मो.जैनुल, राजेन्द्र महतो आदि लोगों ने कहा कि चुनाव जितना यह दर्शाता है कि पैक्स के लिये एवं किसानों के सुख-दुख में हमेशा शामिल रहने के कारण ही मतदाताओं ने अपार बहुमत से पुनः जीत दिलवाया है.वहीं विजयी प्रत्याशियों ने कहा कि यह कार्यकर्ता एवं वोटरों की जीत है, जिस मनसूबे से लोगों ने हमे जिम्मेवारी सौंपी है, हम किसानों के उम्मीद पर खड़ा उतरने का भरपूर प्रयास करेंगे.