बखरी : प्रखंड स्तरीय स्वच्छता पर्यवेक्षक संघ का गठन…

1 Min Read

बखरी/ बेगूसराय : सोमवार को लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान फेज टू के अंतर्गत ग्रामीण क्षेत्र के सभी आठ पंचायत में चल रहे ठोस एवं तरल अपशिष्ट प्रबंधन कार्यक्रम अंतर्गत कार्यरत स्वच्छता पर्यवेक्षकों की बैठक वैष्णवी दुर्गा मंदिर बखरी के प्रांगण में हुई। जिसकी अध्यक्षता स्वच्छता पर्यवेक्षक ग्राम पंचायत राटन ब्रजेश कुमार ने की। इस दौरान सभी पर्यवेक्षकों ने बैठक में भाग लिया और प्रखंड पर्यवेक्षक संघ का गठन किया।

सर्वसम्मति से सभी 8 पंचायत के पर्यवेक्षक कमेटी के सदस्य के रूप में चयन किया गया ,जिसमें रामचरण महतो स्वच्छता पर्यवेक्षक बागवान को अध्यक्ष, स्वच्छता पर्यवेक्षक मोहनपुर, संतना कुमारी को सचिव एवं स्वच्छता पर्यवेक्षक बहुआरा, राजकुमार तांती को उपाध्यक्ष के रूप में चुना गया। वहीं सभी पर्यवेक्षकों ने कहा सरकार से हमारी मांग जायज है, हम अपने हक अधिकार के लिए सरकार से गुहार लगाएंगे। हमें उचित व सम्मानजनक सुविधा नहीं मिलता है तो हम अपनी मांगों को लेकर सड़क से सदन तक भी जाने का काम करेंगे। मौके पर सभी स्वच्छता पर्यवेक्षक पप्पू कुमार ,मनोज कुमार, सरोज कुमार ,मनोज कुमार, उपस्थित थे।

Share This Article
Exit mobile version