बखरी रत्न आयकर पदाधिकारी पवन कुमार साहू ने श्री विश्वबंधु पुस्तकालय को लगभग पचास हजार की लागत से 87 पुस्तकें की भेंट

डेस्क : बखरी पुत्र आयकर पदाधिकारी पवन कुमार साहू के द्वारा लगभग पचास हजार की लागत से यथा प्रतियोगिता परीक्षा, व्यवसायिक कोर्स, बच्चों की ज्ञानवर्धक से संबंधित अंग्रेजी भाषा की आधुनिकतम 87 पुस्तकें श्री विश्वबंधु पुस्तकालय बखरी को सप्रेम भेंट की गयी है। श्री साहू के शब्दों में “बखरी पुस्तकालय के पुस्तकों का गहन अध्ययन ही मेरी सफलता का राज है। आप सभी अभिभावकों, गुरूजनों, मित्रों एवं अनुजों का हृदय से धन्यवाद जिन्होंने हमारी धरोहर को अक्षुण्य बनायें रखें हुए हैं। पुस्तकालय हमारी अमुल्य धरोहर है एवं पुस्तके इसकी परिसंपत्तियाँ है। आशा हैं कि क्षेत्रवासी लाभांवित होंगे। इसलिए मेरा दायित्व बनता है कि मैं अपने गांव के पुस्तकालय में पुस्तकें भेंट करूँ। ताकि मेरी तरफ वर्तमान व आने वाली पीढ़ियाँ पुस्तक पढ़कर लाभ उठा सकें। इस दायित्व का निर्वाहन कर गौरवान्वित महसूस हो रहा है।

पुस्तकालय परिवार की ओर से श्री साहू के प्रति आभार प्रकट करते हुए अध्यक्ष डा विशाल केशरी व सचिव डा आलोक आर्यन ने कहा कि आपके इस अमूल्य भेंट ने समाज के लोगों के प्रेरणा का फलक बनेगा। मौके पर पुस्तकालय के प्रतिनिधि कौशल किशोर क्रान्ति ने कहा कि पुस्तकालय हमारी सृजनात्मक का माध्यम है। जिनके पुस्तकों के अध्ययन से हमारी जीवन शैली में अमूल्य परिवर्तन के साथ सफलता कदम चूमती है। पुस्तकालय को पुस्तक भेंट स्वरूप प्रदान कराने में माध्यम बनें श्री साहू के मित्र पार्षद व पुस्तकालय के पूर्व सचिव नीरज नवीन ने कहा कि नवीनतम पुस्तकों के अध्ययन से युवाओं के सपनों को पंख लगेगें तथा बखरी के युवा अपने कैरियर में नित नई-नई सफलताओं का इतिहास गढ़ेगें।

जिसके लिए पवन एकबार में सहमति देकर पुस्तकालय को पुस्तक भेंट स्वरूप प्रदान किया है। वहीं इस नेक कार्य में महती भूमिका निभाने वाले श्री साहू के मित्र, सामाजिक कार्यकर्ता व कार्यसमिति सदस्य डा रमण कुमार झा ने कहा कि पुस्तकालय का पुस्तक ज्ञानसंचय सागर है जिसके लहरों को आत्मसात करने से हर मुकाम आसानी से प्राप्त किया जा सकता है। जबकि पवन जी का पुस्तकालय प्रेम बचपन से ही रहा है, चर्चा के क्रम में हमेशा पुस्तकालय को पुस्तक भेंट स्वरूप प्रदान करने की इच्छा जताते रहें हैं जिसे पूर्ण कर हमलोगों के लिए प्रेरणास्रोत बनें हैं। मौके पर भारत भूषण पोद्दार, विकास पोद्दार, दीपक सुलतांनिया, कुंदन केशरी, अम्बेश चौधरी, डा आर एन झा, पूर्व अध्यक्ष गोपाल सिंह, कोषाध्यक्ष कृष्णमोहन टिवड़ेवाल, संजीत कुमार साह आदि शामिल हुए।