बेंगलुरु में फंसे बेगूसराय के युवक ने मुख्यमंत्री से लगाई गुहार

बखरी : कोरोना वायरस के लोकडाउन के चलते पूरे भारत के कामकाजियों को काफी ज्यादा समस्या आरही है। ऐसे में एक आदमी रवीश कुमार जो की बखरी वार्ड नंबर 15 का निवासी है वह 18 मार्च को बेंगलूर अपने पिताजी का इलाज करवाने के लिए पहुंचा था। इसके चलते वह वहाँ के होटल में कमरा लेकर रह रहा था। पर अब किराए के कमरे में उसे जगह मिल गई है और वह वहाँ अपना आश्रा बनाकर रह रहा है। पर आपको बता दें की पेट भरने के लिए छत नहीं खाने की जरूरत होती है ,और शहरो के रेस्टुअरंत और होटल सब बंद पड़ें हैं।

अब रवीश कुमार अपनी बूढी माँ और लकवाग्रस्त बाप के साथ वहीँ फंस गए है। अब वह लंगर के भरोसे वहीँ बैठे है और भूखे पेट रहने को विवश हैं। लंगर में जो मिल जाता है उससे काम चला लेते हैं। खाने का सामान बिलकुल भी उपलब्ध न होने की वजह से उन्हें काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। बीमार बाप के इलाज के लिए न हॉस्पिटल खुला है और ना ही दवाई मिल रही है। साथ ही फल की दुकानें भी बंद पडी हैं। उन्होंने बंगलोर में रहते हुए अपनी लोकेशन नितीश कुमार को सोशल साइट्स के जरिये बताई है ताकि उसकी मदद करी जा सके।