शिक्षा के प्रति अनोखी पहल परिषद पाठशाला की शुरुआत

बखरी (बेगूसराय) सोमवार को बखरी नगर के वार्ड 14 में परिषद कार्यकर्ताओं द्वारा बच्चों को शिक्षा देने के लिए पाठशाला खोला गया। मालूम हो कि अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् के राज्यव्यापी अभियान के तहत जब पूरा देश कोरोना संकट से परेशान है तब ऐसी स्थिति में बच्चों का भविष्य अधर में ना पड़ जाये।

इसी उद्देश्य से अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् बखरी नगर इकाई के द्वारा आयोजित “परिषद की पाठशाला” के तहत अभाविप के प्रदेश कार्यसमिति सदस्य प्रिंस सिंह ‘परमार’ने अपने आवास पर सोशल डिस्टेंस का पालन करते हुए प्रथम दिन से निरंतर आयोजित किया है।इस दौरान नगर अध्यक्ष राजेश अग्रवाल व नगर उपाध्यक्ष राजेश राज ने कहा कि विद्यार्थी परिषद् एक मात्र ऐसी संस्था है जो हर विपदा के समय छात्रहित व राष्ट्रहित के मुद्दे पर सर्वथा अग्रसर रहती है।नगर मंत्री मनीष कुमार और यू आर संयुक्त सचिव अनुभव आनंद ने कहा कि इस महासंकट के समय बच्चे शिक्षा के अभाव में समाज की मुख्यधारा से दूर न रह जाए।