बखरी अनुमंडल कार्यालय सभागार में एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन

2 Min Read

बखरी/बेगूसराय :  लोकसभा चुनाव संपन्न कराने में पदाधिकारियों व कर्मियों की सराहनीय भूमिका पर उन्हें धन्यवाद देने एवं फीडबैक के लिए स्थानीय अनुमंडल कार्यालय सभागार में एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया।जिसकी अध्यक्षता सहायक निर्वाची पदाधिकारी सह एसडीएम सन्नी कुमार सौरव ने किया।एसडीएम ने कहा कि लोकतंत्र के महापर्व में सभी पदाधिकारियों व कर्मियों ने अपनी जिम्मेदारी का बखूबी निर्वाह किया।जिसके कारण चुनाव आयोग के गाइडलाइन के अनुसार शांतिपूर्वक चुनाव संपन्न हो गया।

इसके लिए सभी सेक्टर दंडाधिकारी,बूथ सुपरवाइजर, बीएलओ एवं चुनाव कार्य में लगे सभी पदाधिकारी व कर्मी बधाई के पात्र हैं।एसडीएम ने कहा कि किसी भी चुनाव में बीएलओ की महत्वपूर्ण भूमिका होती है।बखरी विधानसभा के सभी बीएलओ ने सराहनीय कार्य किया है।गांव गांव में मतदाता जागरूकता अभियान चलाया गया। जिसका परिणाम रहा कि इस लोकसभा चुनाव में पिछले चुनाव की अपेक्षा मतदान का प्रतिशत ठीक रहा।

भीषण गर्मी के बावजूद लोगों ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया।मौके पर कार्यपालक पदाधिकारी प्रफुलचंद्र कुमार यादव, बखरी सीओ राकेश कुमार चौधरी,नावकोठी बीडीओ चिरंजीव पांडे,गढ़पुरा बीडीओ हरिशंकर कुमार,डंडारी बीडीओ प्रशांत कुमार,सीओ राजीव कुमार,गढ़पुरा सीओ राजन कुमार,नावकोठी सीओ सूरज कुमार, सीडीपीओ मोनिका कुमारी,बीएओ अशोक पंजीयार,अग्निशमन अधिकारी श्रवण रविदास,पीएचसी प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी बखरी डा दीपक कुमार सिंह,गढ़पुरा डा रामनरेश शर्मा,नावकोठी डा राजीव रंजन चौधरी सहित सैंकड़ों कर्मी को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।

Share This Article
Exit mobile version