कलश शोभा यात्रा के साथ सलौना बड़ी ठाकुरबाड़ी में 7 दिवसीय भगवत कथा प्रारंभ

बेगूसराय बखरी : क्षेत्र के प्रसिद्ध प्राचीन सलौना ठाकुरबाड़ी में सात दिवसीय भागवत कथा का आयोजन कलश शोभायात्रा के साथ प्रारंभ की गई सलौना ग्रामवासी द्वारा आयोजित उक्त भागवत कथा में कथावाचन के लिए अयोध्या के विद्वान स्वामी दिव्यानंद जी महाराज एवं स्वामी सत्यम जी महाराज के द्वारा भगवत गीता का कथा श्रवण कराया जा रहा है।

जिसकी शुरुआत प्रातः में 161 कलशधारी महिला के द्वारा कलश शोभा यात्रा निकाल कर की गयी, जो सलौना ठाकुरबाड़ी से निकल कर गोढ़ियारी ढाला होते हुए नगर के पुरानी दुर्गा स्थान, मच्छघट्टा, सलौना स्टेशन ढाला, बुरहा बाबा स्थान होकर सलौना ठाकुरबाड़ी पहुँची।

भगवत कथा स्थल पर ब्रेक डांस, सर्कस, नांव, मिकी माउस, मीना बाजार, झूला आदि लगाये गये हैं जो बच्चे लोग के लिए आकर्षक का केंद्र है तथा जंपिंग के द्वारा बच्चे आनंद ले रहे हैं। कार्यक्रम की सफलता के लिए सलौना ग्रामवासी भूतपूर्व सैनिक श्री रघुनंदन माहतो, कमल देव चौधरी, विक्रम कुमार , मनोज चौरसिया, अवधेश सिंह, राजू कुमार , प्रेम शर्मा, कुणाल भारती, केशु कुमार आदि दिनरात अथक प्रयास कर रहे हैं।