Electric Vehicle के ये खासियत जान दौड़कर खरीदेंगे आप! मिलेगा चार गुना फायदा…

Features Of Electric Vehicle : पेट्रोल डीजल की बढ़ती कीमतों और प्रदूषण के कारण लोग इलेक्ट्रिक कारों (Electric Vehicle) को चलाना पसंद कर रहे हैं। भारतीय बाजार में इलेक्ट्रिक कारों की मांग बढ़ती जा रही है। पेट्रोल की कीमत के अलावा और भी कई कारण हैं जिनकी वजह से लोग इलेक्ट्रिक वाहन (Electric Vehicle) खरीदना चाहते हैं। हालांकि इलेक्ट्रिक कार खरीदने से पहले लोग काफी कंफ्यूजन में रहते हैं। लेकिन आज हम आपको कई ऐसी बातें बताएंगे जिससे आपका सारा कंफ्यूजन दूर हो जाएगा। आइए जानते हैं इलेक्ट्रिक कार खरीदने के फायदे।

ईंधन पर भारत की निर्भरता कम होगी : पेट्रोल और डीजल जीवाश्म ईंधन हैं। वे सीमित ही होते हैं। इस वजह से इनका जितना ज्यादा इस्तेमाल होगा, ये उतने ही महंगे होते जाएंगे। भारत इन ईंधनों के लिए पूरी तरह से खाड़ी देशों पर निर्भर है। ईवी के आने से इन ईंधनों की खपत कम होगी और खाड़ी देशों पर हमारी निर्भरता कम होगी।

प्रदूषण कम होगा : पेट्रोल और डीजल से चलने वाली कारें कार्बन उत्सर्जित करती हैं। इससे प्रदूषण बढ़ता है। वाहनों से निकलने वाले धुएं का पीएम2.5 में 20 से 30 प्रतिशत योगदान होता है। इसके साथ ही वाहनों के इंजन से आने वाली आवाज ध्वनि प्रदूषण को बढ़ाती है।

जबकि, इलेक्ट्रिक वाहनों में न तो टेलपाइप से धुआं निकलता है और न ही इंजन से आवाज आती है। यानी स्वच्छ हवा और स्वच्छ हवा का मतलब है स्वस्थ लोग। भारत का लक्ष्य इलेक्ट्रिक वाहनों को पूरी तरह से हरित बनाना है, इसके लिए भारत की योजना 2030 तक ऊर्जा के नवीकरणीय स्रोतों द्वारा संचालित कम से कम 40 प्रतिशत चार्जिंग स्टेशन बनाने की है।

ये महत्वपूर्ण फायदें : ईवी चलाने से आपको पेट्रोल पंप पर लंबी कतारों से छुट्टी मिल सकती है। क्योंकि इन गाड़ियों को आप अपने घर पर ही चार्ज कर सकते हैं। इसे रातभर चार्ज पर लगा रहने दें, अगली सुबह आप कार को तैयार कर लेंगे। वहीं, इन वाहनों की नियमित सर्विस भी नहीं हो पाती है। फोन की तरह ही इनका सॉफ्टवेयर अपडेट आपके पास आएगा। आप फोन से ही अपनी कार को अपडेट कर सकते हैं। क्या यह सरल नहीं है? इसके साथ ही इलेक्ट्रिक वाहनों पर रोड टैक्स और रजिस्ट्रेशन फीस तुलनात्मक रूप से कम है।

ये है बोनसः ईवी बैटरी सामान्य पेट्रोल वाहनों में इस्तेमाल होने वाली बैटरियों की तुलना में अधिक शक्तिशाली होती हैं। इनसे एक पूरे घर या इमारत को रोशन किया जा सकता है। कई ईवी में द्विदिश चार्जिंग तकनीक का उपयोग किया जाता है, जिसका अर्थ है कि ईवी की बैटरी एक बड़े और अधिक शक्तिशाली पावर बैंक के रूप में कार्य कर सकती है।