Driving Licence : अब घर बैठे यूं बन जाएगा लाइसेंस, नहीं काटने होंगे RTO के चक्कर, जानें- आसान प्रक्रिया..

2 Min Read

How To Make Online Driving License: अगर आप भी हाल ही में अपना ड्राइविंग लाइसेंस (Driving License) बनाने की सोच रहे है तो यह खबर आपको खुश कर देगी। जी.. हां आप सही सुन रहे है। अब आप घर बैठे भी Driving License बनवा सकते हैं और इसके लिए आपको RTO जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी। तो चलिए जानते हैं…

7 चरणों में बनेगा लर्नर लाइसेंस : ऑनलाइन लाइसेंस (Driving License) बनवाने की प्रक्रिया बेहद सिंपल है। इसके लिए केवल आपको 7 चरणों में आवेदन की प्रक्रिया पूरी करनी होगी। इसके लिए आवेदक को सबसे पहले सारथी पोर्टल पर अपने राज्य का चुनाव करते हुए आवेदन करना होगा।

दूसरे चरण में फोटो, सिग्नेचर, पता आदि जैसी अनिवार्य जानकारियां आधार पोर्टल से प्राप्त की जाएंगी। तीसरे चरण में आपको Onlline Mode के जरिये शुल्क का भुगतान करना होगा। पांचवें चरण में आपको सड़क सुरक्षा पर आधारित एक अनिवार्य वीडियो ट्यूटोरियल देखना होगा। इसके बाद आपको किसी भी जगह से ऑनलाइन लर्नर लाइसेंस (Driving Licence) की परीक्षा देनी होगी।

जबकि, पोर्टल पर आवेदन जमा करने के 7 दिनों के भीतर आवेदक को सड़क सुरक्षा, नियम व कानून से संबंधित एक अनिवार्य वीडियो ट्यूटोरियल को देखना होगा। आवेदक इस ट्यूटोरियल को पोर्टल पर या स्वयं सुविधा केंद्र जाकर देख सकता है। ट्यूटोरियल में यातायात और सड़क पर वाहन चलाने के नियम, चालक के कर्तव्य, मानवरहित रेलवे क्रासिंग से गुजरते समय बरती जाने वाली सावधानियां और मोटर वाहन चलाते समय आवश्यक दस्तावेजों से संबंधित मामलों पर जानकारी शामिल होगी.

यही नही ट्यूटोरियल देखने के बाद आवेदक को 7 दिनों के भीतर अपनी सुविधा के अनुसार किसी भी जगह से टेस्ट पोर्टल पर ऑनलाइन टेस्ट देना होगा। ऑनलाइन टेस्ट शुरू होने से पहले आवेदक का आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस आधारित फेस ऑथेंटिकेशन किया जाएगा.

Share This Article
सुमन सौरब thebegusarai.in वेबसाइट में मार्च 2020 से कार्यरत हैं। लगभग 4 साल से डिजिटल मीडिया में काम कर रहे हैं। बिहार के बेगूसराय जिले के रहने वाले हैं। इन्होंने LNMU से स्नातक की डिग्री प्राप्त की है। अपने करियर में लगभग सभी विषयों (राजनीति, क्राइम, देश- विदेश, शिक्षा, ऑटो, बिजनेस, क्रिकेट, लाइफस्टाइल, मनोरंजन आदि) पर लेखन का अनुभव रखते हैं। thebegusarai.in पर सबसे पहले और सबसे सटीक खबरें प्रकाशित हों और सही तथ्यों के साथ पाठकों तक पहुंचें, इसी उद्देश्य के साथ सतत लेखन जारी है।
Exit mobile version