Elon Musk Car Collection: कार कलेक्शन देखकर आप भी हो जायेंगे हैरान, जानें – कौन-कौन कार के शौखिन है मस्क!

Ellen Musk luxury cars: एलन मस्क (Elon ) अपनी गाड़ियों के शौक के लिए चर्चा में रहते हैं मस्त मॉडर्न लग्जरी कारों के अलावा कुछ खास गाड़ियों के भी शौकीन है जिनके बारे में आज हम चर्चा करने जा रहे हैं.

1 : एलन मस्क ने अपनी सबसे पहली कार 1 सेकेंड हैंड कार को 1978 बीएमडब्ल्यू 32 0i को लि थी. मस्क ने इस कार को 1994 में लगभग 1400 डॉलर में खरीदा था. मस्क ने उस समय अपने करियर की शुरुआत की थी लेकिन आज भी मस्क इन कारों के कुछ खास ही शौकीन है.

2 : मस्क की अगली कार 1967 E Type Jaguar Roadster थी. मस्क (Elon ) ने इस कार्य को खरीदते समय इसे गिफ्ट के रूप में खरीदा था और इसके पैसे का भुगतान भविष्य में करने का किया था और जैसे ही मस्क का बिजनेस में प्रॉफिट हुआ उन्होंने इस कार्य को मौके पर ही खरीद लिया.

3 : इस लिस्ट में तीसरी कार 62 एमसी लॉरेन का नाम है यह कार दुनिया भर के कुछ चुनिंदा लोगों के पास ही मौजूद है. इस कार का इस्तेमाल मस्क अपने डेली यूज़ के लिए करते थे.

4 : अगली कार का नाम सुनते ही साथ आप भी चौक जाएं क्योंकि आकार अपने समय की सबसे महंगी कारों में से हुआ करती थी जिसका नाम 1920 Ford Model T है. इस कार को हेनरी फोर्ड की कंपनी ने बनाया था इस कार की कीमत लगभग $850 रखी गई थी.

5 : जैसे-जैसे समय बदलता गया मस्त कारों के शौकीन होते गए और इस कड़ी में अगली कार उन्हीं की कंपनी टेस्ला का नंबर था. आज मस्त टेस्ला कंपनी के मालिक भी हैं 2012 पोर्षो 911 टर्बो मस्त अपनी इस कार को इलेक्ट्रिक कार में बदलना चाहते थे लेकिन ऐसा नहीं हो पाया जिसकी वजह से टेस्ला वजूदो में आ गई.

6 : और आज मस्क (Elon ) की सबसे पसंदीदा कार ऑडी Q7 लग्जरी एसयूवी बन चुकी है. यह अपने समय की सबसे शानदार कारों में से जानी जाती है.