Yamaha ने R15 V4 का नया एडिशन किया लॉन्च, युवाओं के लिए बेस्ट रहेगी Bike….

Yamaha R15 :वाहन निर्माता कंपनी Yamaha ने भारतीय बाजार में अपनी चर्चित बाइक YZF-R15 V4 में अपडेट कर दिए हैं और उसका एक नया मॉडल नए फीचर्स और बेहतरीन लुक के साथ पेश कर दिया है. आपको बता दें इस बाइक को डार्कनाइट रंग के विकल्प में पेश किया गया है और इसके साथ ही यह ब्लू, इंटेंसिटी वाइट और रेड कलर में भी उपलब्ध है.

एक्स शोरूम में डार्क नाइट कलर वैरीअंट की कीमत 1.82 लाख रुपए, रेड वेरिएंट की कीमत 1.81 लाख रुपए, ब्लू वेरिएंट की कीमत 1.82 लाख रुपए और इंटेंसिटी वाइट वेरिएंट की कीमत 1.86 लाख रुपए है. आपको बता दें यामहा द्वारा हाल ही में लांच किए गए R15 V4 डार्क नाइट एडिशन में रंग के अलावा और किसी भी तरह का कोई भी बदलाव नहीं किया गया है.

इंजन

Yamaha के इस डार्क नाइट एडिशन में 155cc का एक सिंगल सिलेंडर और लिक्विड कूल्ड इंजन दिया गया है साथ में स्लिपर क्लच से लैस 6 स्पीड गियर बॉक्स भी उपलब्ध है. यामाहा में दिया गया इंजन 14.2Nm का का पीक टॉर्क और 18.4bhp की अधिकतम पावर जनरेट करता है. इस गाड़ी के फ्रंट डिस्क में 282mm का ब्रेक और रियर डिस्क में 220mm का ब्रेक दिया गया है. यामाहा की इस बाइक में ड्यूल-चैनल एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम के साथ में एक यूएसडी फोर्क अपफ्रंट और मोनोशॉक उपलब्ध है.

फीचर्स

Yamaha के इस डार्क नाइट एडिशन की लंबाई 1990mm, चौड़ाई 725mm और ऊंचाई 1135mm है इस मोटरसाइकिल का ग्राउंड क्लीयरेंस 170mm और व्हील बेस 1325mm का है. यह मोटरसाइकिल एक बजट स्पोर्ट्स बाइक है जिसमें डिजिटल एलसीडी मीटर कंसोल, बाई फंक्शनल हेडलाइट, ट्रेक्शन कंट्रोल सिस्टम, साइड स्टैंड इंजन कट ऑफ स्विच, यामाहा बाइक कनेक्ट जैसे कई सारी खूबियां दी गई है. युवती और महिलाओं को भी ध्यान में रखते हुए उसमें एक से बेहतर एक स्कूटर और मोटरसाइकिल पेश किए गए हैं.