यामाहा मोटर इंडिया (Yamaha Motor India) अपनी एक पॉपुलर 125 CC हाइब्रिड स्कूटर Yamaha Fascino 125 Fi Hyubrid पर तगड़ा डिस्काउंट ऑफर कर रही है. कंपनी ने इसे 2021 में अपने ग्राहकों के लिए पेश किया था. जो लोगों के बीच काफी लोकप्रिय भी है और यह स्कूटर अपनी बेहतर रेंज के लिए जानी जाती है जो एयर कूल्ड फ्यूल-इंजेक्टेड (Fi) इंजन के साथ मार्केट में मौजूद है. तो अगर आप इस दिवाली इसे खरीदने का प्लान बना रहे हैं तो ऑफर को देख सकते हैं.
Yamaha Fascino 125 Fi Hyubrid फीचर्स और स्पेसिफिकेशन
- कंपनी ने इसे 125cc एयर कूल्ड फ्यूल – इंजेक्टेड (Fi) इंजन से लैस किया है. जो 8.04बीएचपी की पवार और 10.3 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करता है.
- यह स्कूटर माइलेज के मामले में 68.75 किलोमीटर प्रति लीटर और 5.2 लीटर फ्यूल टैंक कैपेसिटी के साथ आता है.
- बेहतर ब्रेकिंग सिस्टम के लिए फ्रंट डिस्क और रियर में ड्रम ब्रेक और CVT गियरबॉक्स दिया है.
Yamaha Fascino 125 Fi Hyubrid price और खासियत
- कंपनी ने इसमें USB चार्जिंग पोर्ट, LED हेडलैंप और टेललैंप, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और फ्रंट में डिस्क ब्रेक दिया है..
- बेहतर एक्सपीरियंस के लिए Y-Connect कनेक्टिविटी ऐप से लैस किया है.
- इस स्कूटर को कंपनी ने 79,600 रुपए एक्स शोरूम के साथ आता है.
- इस दिवाली के मौके पर कंपनी इस स्कूटर पर शानदार फाइनेंस प्लान ऑफर कर रही है. जिसमें आप केवल 6000 रुपए के डाउन पेमेंट के साथ इसे अपने घर ले जा सकते हैं.