KTM और TVS को लाथरने आ रही Yamaha की ये दमदार बाइक, लुक्स और फीचर्स दोनों है बवाल…

Yamaha ने YZF R15 v4 मोटरसाइकिल का नया डार्क नाइट एडिशन लॉन्च कर दिया है. इस बाइक की पेंट स्कीम को मैट ब्लैक गोल्डन एलॉय व्हील्स और कास्टिंग गोल्डन एलिमेंट्स दिया गया है. इन खूबियों को लेकर यह बाइक काफी स्टाइलिश बन चुकी है कुल मिलाकर इस नई पेंट स्कीम ने मोटरसाइकिल को पूरी तरीके से बदल दिया है.

हालांकि, मोटरसाइकिल के अंदर के पार्ट्स में कोई बदलाव नहीं किया गया है. इस बाइक की कीमत 1.42 लाख रुपए है जो ex-showroom है. बता दें कि एडिशन मैटेलिक रेड वैरीअंट की तुलना में ₹1000 महंगा बताया जा रहा है वही रेसिंग ब्लू और ईंटेसिटी वाइट वैरीअंट की तुलना में ₹4000 सस्ती भी है.

YZF R15 v4 डार्क एडिशन इंजन : बात अगर इस मोटरसाइकिल के इंजन की की जाए तो इसमें 155cc लिक्विड कूल्ड सिंगल सिलेंडर इंजन से जोड़ा गया है 10,000 आरपीएम पर अधिकतम 18. 4 पीएस पावर और 7500 आरपीएम पर 14.2 पिक टार्क जनरेट करने में सक्षम होता है. इसके अलावा इंजन को क्विक स्विफ्ट और अशिष्ट एंड स्लिपर क्लच के साथ-साथ 6 स्पीड गियर बॉक्स के साथ जोड़ा गया है. वहीं अगर सस्पेंस के लिहाज से देखा जाए तो ड्यूटी के लिए upside-down फ्रेंड फोर्स दिया गया है. वही पीछे के साइड लिंक्ड टाइप मोनोशॉक भी दिया गया है.

फिचर्स : कंपनी का दावा है कि यह बाइक लगभग 53 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देगी. इस बाइक के माइजेल को ARAI ने सर्टिफाइड भी किया है वहीं अगर इसके फीचर्स पर नजर डाले तो इसमें ट्रेक्शन, एलइडी लाइट साइड, स्टैंड इंजन कट ऑफ, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी,डीआरएलएस के साथ पूरी तरह डिजिटल एलसीडी, इंस्ट्रूमेंट कंसोल और राइटिंग मोड जैसे कई फीचर्स दिए गए हैं.

इसके अलावा ब्रेकिंग सिस्टम को फ्रंट में 282 एमएम डिस्क ब्रेक की रियल में 220mm डिस्क ब्रेक के साथ-साथ डुएल चैनल एब्स सिस्टम दिया गया है. इस बाइक का मुकाबला इंडियन मार्केट में पहले से ही मौजूद टीवीएस अपाचे बजाज पल्सर 200 केटीएम RC 200 और सुजुकी जिक्सर से होने वाला है.