Yadea पेश किया 128Km रेंज वाला नया शानदार EV- कम दाम में मिलेंगे दमदार फीचर्स…

Yadea EV : चीनी इलेक्ट्रिक दुपहिया वाहन निर्माता कंपनी Yadea इस समय अपना एक लेटेस्ट स्कूटर लांच करने की योजना कर रही है. इसके लेटेस्ट स्कूटर F200 को सबसे पहले यूरोपीय बाजार में लांच किया जायेगा. अभी इसके बारे में कुछ ज्यादा जानकारी सामने नहीं आयी है लेकिन इसके बारे में सबसे ख़ास बात ये है कि इसे प्रीमियम कार कंपनी porsh के डिजाइन और डिवीजन के साथ में मिलकर बनाया जायेगा. इस स्कूटर में बॉक्सी डिजाइन मिलेगा और हॉरिजेंटल हैडलैम्प के साथ एक स्क्वेटिंग फ्रंट एप्रन भी मिलेगा जो इसे और भी आकर्षक लुक देगा.

रेंज: इसके पावर के बारे में बात करें तो ये स्कूटर ICE स्कूटर के बराबर का होगा जिसकी क्षमता 125cc की होगी. इसमें एक इलेक्ट्रिक मोटर का इस्तेमाल किया जायेगा जो 11kw का पावर आउटपुट देगी. इसकी मोटर को ड्यूल बैटरी पैक के साथ में जोड़ा गया है जो एक बार फुल चार्ज होने पर 128 किमी की रेंज देगी, ऐसा कंपनी का दावा है. इसकी अधिकतम रफ़्तार 100 किमी प्रति घंटा है और ये सिर्फ 2.5 सेकण्ड में जीरो से 48 किमी प्रति घंटे की रफ़्तार पकड़ सकता है.

1 जून से महंगे होंगे इलेक्ट्रिक दुपहिया वाहन

भारी उद्योग मंत्रालय ने 1 जून ने इलेक्ट्रिक दुपहिया वाहनों पर सब्सिडी कम करने का फैसला लिया है. सरकार ने अब सब्सिडी को 15000 रुपये प्रति किलोवाट से 10000 रुपये प्रति किलोवाट करने का फैसला लिया है. और ये फैसला इलेक्ट्रिक वाहनों पर 1 जून से लागू हो जायेगा.

भारी उद्योग मंत्रालय ने इस बारे में बताया कि इलेक्ट्रिक टू व्हीलर पर जो सब्सिडी घटाई गयी है वह 1 जून से लागू होगी. इन वाहनों पर लगने वाले प्रोत्साहन सीमा को पहले से ही 40% से घटाकर 15% कर दिया गया है. जिससे अब इलेक्ट्रिक दुपहिया वाहनों की कीमतें स्वतः ही बढ़ जाएँगी. कई सारी जानी-मानी कम्पनियाँ जैसे Ola, Ather ब्रांड वाहनों पर कीमत बढ़ाने का ऐलान भी कर चुकी हैं.