आखिर JCB मशीन का रंग पीला ही क्यों होता है? जानें – इसके पीछे की वजह…

3 Min Read

Why is the color of JCB machine yellow only? JCB मशीन से खुदाई जहां भी होती है लोगों का हुजूम वहां लग ही जाता है. इस मशीन को खासकर इसी लिए तैयार किया गया है ताकि कम समय में कंस्ट्रक्शन का काम ज्यादा हो सके.हालांकि ये मशीन दोनों तरफ से ऑपरेट होती है. इंडिया में कंस्ट्रक्शन के काम के लिए इसे ही चुना जाता है.

चाहे वो सड़क का निर्माण हो या फिर घर तोड़ना की जरूरत हो, हर जगह JCB को ही इस्तेमाल में लिया जाता है, लेकिन आपने कभी सोचा है कि इस जेसीबी मशीन का रंग पीला ही क्यों होता है. अगर नहीं तो आज हम आपको बताएंगे कि ऐसा क्यों होता है.

JCB का रंग पीला क्यों होता हैं. : पहले JCB मशीनों का रंग लाल और सफेद होता था, लेकिन कुछ सालों के बाद इसका रंग लाल और सफेद से बदलकर पीला कर दिया गया. इसके पीछे का कारण है कि जब कही पर कंस्ट्रक्शन साइट का काम चलता था तो यह मशीन दूर से नजर नहीं आती थी. इस समस्या से निपटने के लिए कंपनी ने डिसाइड किया कि इसके रंग में ही बदलाव कर दिया और कोई ऐसा कलर चुना जाए जिससे दूर से ही पता चल जाए की उस स्थान पर कंस्ट्रक्शन का काम चल रहा है. इसीलिए इसका कलर पीला कर दिया गया.

JCB का असली नाम ? बता दें कि JCB एक कंपनी है जो बैकहो लोडर (backhoe loader) नाम की मशीनों को बनाती है. जिसे हमारे देश में लोग जेसीबी के नाम से जानते है. इस कंपनी में जेसीबी की कई तरह के ऐसे मशीन बनाई जाती हैं. जिनमें एक्सकेवेटर, स्किड स्टीर लोडर, बैकहो लोडर, कॉम्पैक्टर और मिनी एक्सकेवेटर शामिल है.

JCB Backhoe Loader का क्या काम होता है : यह मशीन आगे और पीछे दोनों तरफ से काम में इस्तेमाल की जाती है. इस जेसीबी बैकहो लोडर(jcb backhoe loader) को चलाने के लिए स्टीयरिंग जरूरत नहीं होती है, स्टीयरिंग के जगह पर लीवर्स से हैंडल करते हैं. हलांकि मशीन में ड्राइवर सीट के बगल में एक साइड स्टीयरिंग लगी होती है. जबकि दूसरी साइड में क्रेन की साइड लीवर होता है. इस मशीन इस्तेमाल मिट्टी, मलबा और अन्य कंस्ट्रक्शन के कामो के लिए किया जाता है.

Share This Article
सुमन सौरब thebegusarai.in वेबसाइट में मार्च 2020 से कार्यरत हैं। लगभग 4 साल से डिजिटल मीडिया में काम कर रहे हैं। बिहार के बेगूसराय जिले के रहने वाले हैं। इन्होंने LNMU से स्नातक की डिग्री प्राप्त की है। अपने करियर में लगभग सभी विषयों (राजनीति, क्राइम, देश- विदेश, शिक्षा, ऑटो, बिजनेस, क्रिकेट, लाइफस्टाइल, मनोरंजन आदि) पर लेखन का अनुभव रखते हैं। thebegusarai.in पर सबसे पहले और सबसे सटीक खबरें प्रकाशित हों और सही तथ्यों के साथ पाठकों तक पहुंचें, इसी उद्देश्य के साथ सतत लेखन जारी है।
Exit mobile version