Bike और Car से क्यों आता है काले की जगह सफेद रंग का धुंआ? कारण जान होश उड़ जाएंगे!

कार में खराबी आना आम बात है. लेकिन उस गड़बड़ी को इग्नोर कर देना आपके लिए कितना नुकसान यह साबित हो सकता है शायद आपको इस बात का अंदाजा नहीं है. हालांकि लोग आज छोटी गड़बड़ी को ऐसे इग्नोर कर देते हैं मानो कार में किसी प्रकार की कोई समस्या नहीं है.

ऐसी एक समस्या कार से धुआं निकलना होता है. कार पेट्रोल इंजन की हो या फिर डीजल इंजन की धूमा दो रंग की होती है एक सफेद और दूसरा काले रंग की. अगर आपकी कार दोनों रंग में से किसी एक रंग का धुआं फेंक रही है. तो आप सचेत हो जाए वरना आपकी जेब पर लाखों रुपए का खर्च पड़ सकता है.

कार सफेद धुआं छोड़े तो

जब आपकी कार सफेद धुआं छोड़ने लगे तो आप तुरंत समझ जाएगी आप के कार (CAR) की इंजन का गैस किट खराब हो चुका है. यानी फ्यूल के साथ-साथ पानी भी मिक्स हो रहा है जिसकी वजह से कार सफेद धुआं छोड़ रही है.

ऐसे में कार के पिक अप में काफी गिरावट आ जाती है माइलेज काफी कम हो जाता है और मिक्सिंग की समस्या बढ़ जाती है. अगर आपके कार में ऐसी कोई समस्या आती है तो आप तुरंत अपने कार को सर्विस सेंटर ले जाए और वहां गैस किट जरूर चेंज करवाएं.

काला धुआं आना कार से

जब आपकी कार (CAR) काला धुआं छोड़ने लगे तो आप समझ जाएगी फ्यूल के साथ-साथ इंजन आयल भी जल रहा है. ऐसा इसलिए होता है क्योंकि इंजन की रिंग और पिस्टन और हैंड गैस किट खराब हो जाता है. ऐसी स्थिति में पेट्रोल डीजल जलने लगता है.

जिसकी वजह से यह समस्या उत्पन्न होती है. अगर आपकी कार का ला दूंगा छोड़ रही है. तो इसे तुरंत सर्विस सेंटर ले जाए और इस समस्या को ठीक करने वाले पर ना आप लाखों रुपए की गच्चे में जा सकते हैं.

पहले ऐसे पता करे

जानकारी के लिए बता दें कि समस्या कार में आने से पहले संकेत मिल जाता है. दरअसल कारों (CAR) में सेंसर लगे होते हैं. कार में पेट्रोल के साथ जैसे ही पानी मिक्स होगा वैसे ही तुरंत डैशबोर्ड पर आपको इंजन का साइन दिखने लगेगा.

अगर आप इसे नोटिस कर लेते हैं तो आप लाखों रुपए खर्च से बच सकते हैं वरना कुछ देर कार चलाने के बाद हेड गैस किट में खराबी आ सकती है. ऐसी स्थिति में अगर आप सर्विस सेंटर जाकर समय रहते हुए अपनी कार का सर्विस करवा लेते हैं तो कम पैसे में आपकी गाड़ी सुरक्षित रहेगी वरना आपको लाखों रुपए खर्च करना पड़ जाएगा.