Car Tyres Safety: कार के टायर पर बहुत सारे नंबर क्यों लिखे होते हैं? इनमें छिपी होती है ये महत्वपूर्ण जानकारी….

Car Tyres Safety Tips : गाड़ी या कार एक ऐसा यातायात का साधन है जिसे आपको काफी मेंटेन कर रखना पड़ता है और अगर आप समय पर इसकी सर्विसिंग पर ध्यान नहीं देंगे तो इससे आप को भारी नुकसान हो सकता है या आपका बड़ा खर्चा भी हो सकता है। गाड़ी के टायरों का ध्यान रखना सबसे ज्यादा जरूरी होता है क्योंकि टायरों के बिना गाड़ी का मूल्य ही नहीं है। ‌ आइए जानते हैं किस तरह आप अपने गाड़ी के टायरों का ध्यान रख सकते हैं।

सभी वाहन चालक अपनी गाड़ी पर लगी छोटी सी खरोच या उसके माइलेज पर तो ध्यान देते ही हैं लेकिन कई बार लोग यह भूल जाते हैं कि उनके गाड़ी में लगा टायरों को भी समय पर सर्विसिंग की जरूरत होती है तथा आप इसका पता टायरों पर लिखे नंबरों से ही लगा सकते हैं।

अगर आप ध्यान दें तो आपकी गाड़ी के टायर के कोने में एक alphanumeric d o t code नंबर लिखा होता है जो कि इस बात की जानकारी देता है कि यह टायर किस समय बनाया गया है। यह कोड टायर के भार, स्पीड तथा निर्माण की जानकारी देता है। इस डिकोड को आखिरी चार नंबर की संख्या में देखा जा सकता है तथा पहले दो नंबर कार के टायर के निर्माण के सप्ताह को दर्शाते हैं तथा पिछले दो नंबर कार के टायर के निर्माण के साल को दर्शाते हैं।

उदाहरण के लिए यदि आपका टायर के कोने में एक कोड के शुरुआत से आखिर में चार नंबर 04/22 लिखा हो तो इसका मतलब है कि यह टायर 2022 के चौथे सप्ताह में बनाया गया है। ‌ यदि आप अपने टायर की सुरक्षा का ध्यान रखते हैं तो आपको समय-समय पर सर्विसिंग के लिए इसे अच्छे मैकेनिक से