Bajaj CT 125X या फिर Hero Splendor में कौन है ज्यादा पावरफुल, जानें- माइलेज और परफॉर्मेंस..

3 Min Read

भारत में कई टू व्हीलर कंपनियां हैं जो अपनी शानदार पावर वाली बाइक लॉन्च कर रही हैं। इसी तरह बजाज ने अपनी नई Bajaj CT 125X लॉन्च की है जो 125cc सेगमेंट की बाइक है। लेकिन इसे मार्केट में पहले से मौजूद Hero की Splendor Plus सीधी टक्कर देती हुई दिख रही है। आइए आपको बताते हैं कि इन दोनों में से आप के लिए कौन सी बेस्ट रहेगी?

इंजन

Bajaj CT 125X में आपको 124.4cc का 4 स्ट्रोक, एयरकूल्ड, SOHC, DTSi सिंगल सिलेंडर इंजन मिलता है। लेकिन Hero Splendor Plus में आपको 124.7cc का एयर और ऑयल कूल्ड, 4 स्ट्रोक, इंजन मिलता है जिसमें फ्यूल इंजेक्शन तकनीक का इस्तेमाल किया गया है।

माइलेज

कंपनी के अनुसार Bajaj CT 125X में आपको 65 kmpl का माइलेज मिलता है जबकि Hero Splendor Plus में भी आपको 60kmpl का माइलेज दिया जा रहा है।

कलर ऑप्शन

Hero Splendor Plus में आपको 5 कलर ऑप्शन मिल जायेंगे जबकि Bajaj CT 125X में आपको तीन ही कलर ऑप्शन दिए जा रहे है।

परफॉर्मेंस

Bajaj CT 125X में इंजन 8000rpm पर 10.9PS और अधिकतम 5500rpm पर आपको 11Nm पीक टॉर्क जनरेट करके देता है। वहीं Hero Splendor Plus इंजन 7500rpm पर 10.7bhp और 6000rpm पर 10.6Nm पीक टटॉर्क जनरेट करता है।

ब्रेक

आपको Bajaj CT 125X के आगे के पहिये में 240mm डिस्क ब्रेक या फिर 130mm के ड्रम ब्रेक का ऑप्शन मिल जायेगा। इसके अलावा पीछे के टायर में 130mm का डिस्क ब्रेक मिलता है और अधिक सुरक्षा के लिए CBN फीचर भी दिया गया है।
Hero Splendor Plus में 240mm डिस्क ब्रेक या 130mm ड्रम ब्रेक का विकल्प मिलता है तो वहीं इसके पीछे वाले टायर में आपको 130mm का सिंको ब्रेक ऑप्शन दिया गया है।

कीमत

Bajaj CT 125X के ड्रम वेरिएन्ट को आप 71,354 रुपये से लेकर 74,554 रुपये तक खरीद सकते है। ये एक्स शोरूम दिल्ली की कीमत है। जबकि आप Hero Splendor Plus को एक्स शोरूम दिल्ली की कीमत के अनुसार 77,500 रुपये से लेकर 81,400 रुपये तक खरीद सकते है।

Share This Article
Follow:
दुर्गा प्रताप पिछले 1 सालों से बतौर Editor में के रूप में thebegusarai.in से जुड़े। इन्हें बिजनेस, ऑटोमोबाइल्स और खेल जगत से जुड़ी खबरे को गहराई से लिखने में काफी दिलचस्पी है। पिछले 5 साल से वह कई समाचार पत्रों और पत्रिकाओं में लगातार योगदान देते रहे हैं। दुर्गा ने MDSU से BCA की पढ़ाई पूरी की है।
Exit mobile version