Tata Nexon EV Facelift और Mahindra XUV400 में कौन है बेहतर? जानें- कीमत, रेंज समेत पूरी डिटेल….

Tata Nexon EV facelift vs Mahindra XUV40 : टाटा मोटर्स (Tata motors) ने अपनी एक नई अपडेट वर्जन टाटा नेक्सॉन ईवी (Tata Nexon EV facelift) को हाल ही के दिनों में बेहतरीन टेक्नोलॉजी और हाई रेंज के साथ मार्केट में उतारा है. जो सीधे तौर पर मार्केट में मौजूद महिंद्रा मोटर की महिंद्र एक्सयूवी 400 को टक्कर दे रही है. तो आई आज हम इस इलेक्ट्रिक कर के बीच का अंतर समझते हैं और कौन आपके लिए एक अच्छा विकल्प होगी इसके बारे में भी बात करते हैं .

दोनों का स्पेसिफिकेशन और मोटर

टाटा नेक्सॉन ईवी फेसलिफ्ट (Tata Nexon EV facelift) को कंपनी ने दो इंजन ऑप्शन मिड रेंज और लॉन्ग रेंज में पेश किया है. जो 127 एचपी, 143 एचपी का पावर और 215 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करता है. वहीं महिंद्र एक्सयूवी 400 को कंपनी ने इलेक्ट्रिक मोटर 150 पीएस यानी 110 किलो वाट की पावर और 310 एनएम का पिक टॉर्क जनरेट करता है. जबकि यह 8.3 सेकेंड में 0 से लेकर 100 किमी प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ी है.

रेंज और बैटरी पैक

टाटा मोटर्स की Tata Nexon Ev fecelift के लॉन्ग रेंज को 40.5 kwh बैटरी पैक से जोड़ा है. जो 465 किमी की दूरी तय कर सकती है. वहीं मिड साइज को 30 kwh की बैटरी से जोड़ा है. जो लगभग 325 किमी की दूरी तय करती है. जबकि महिंद्रा की Mahindra XUV 400 को 39.4 kwh के बैटरी पाक से जुड़ा है. जो फुल चार्ज में लगभग 456 किलोमीटर की दूरी तय करता है. इसके अलावा अगला 34.5 kwh बैटरी से जोड़ा गया है जो एक बार के फुल चार्ज में लगभग 375 किलोमीटर का रेंज देता है.

Mahindra XUV 400 और Tata Nexon Ev fecelift price

महिंद्र एक्सयूवी 400 की कीमत 15.99 लाख रुपए एक्स शोरूम 19.39 लाख है. वहीं 2023 टाटा नेक्सॉन ईवी फेसलिफ्ट की कीमत को लेकर अभी तक आधिकारिक तौर पर कोई घोषणा नहीं की गई है. लेकिन अनुमान लगाया जा रहा है. की मार्केट में पहले से मौजूद इसकी मॉडल की कीमत से थोड़ी महंगी हो सकती है.