Altroz Vs Baleno में कौन सी कार आपके लिए बेहतर? फीचर्स और कीमत से अंतर को समझें…..

Altroz Vs Baleno : टाटा मोटर्स एक बहुचर्चित वाहन निर्माता कंपनी हैं और इसने हाल ही में अपनी एक CNG कार Altroz को लांच कर दिया है. आपको बता दें यह कार टाटा की पहली 2 सिलेंडर वाली कार है. इस कार की टक्कर प्रीमियर सेक्टर में मारुति की बलेनो और टोयोटा ग्लैंजा से होगी. इन तीनो कारों में से AltroJ की कीमत सबसे कम है. मारुति की बलेनो मार्केट में काफी डिमांड में है. ये कार बिक्री की लिस्ट में टॉप-5 में शामिल रहती है. बलेनो कार के cng के 2 विकल्प उपलब्ध हैं जबकि Altroj के 6. आज के इस लेख में हम आपको ये बताने वाले हैं कि बलेनो, ग्लैंजा या Altroz cng कौन सी कार आपके लिए बेहतर है.

Altroz , बलेनो या ग्लैंजा

आपको बता दें Altroz को 6 वेरिऐंट्स में लांच किया गया है और बलेनो को 2 वेरिऐंट्स में. Altroj के 6 वेरिऐंट्स XE, XM , XM+(S), XZ, XZ+(S), XZ +O (S ) हैं और बलेनो के 2 वेरिऐंट्स जेटा और डेल्टा हैं. ग्लैंज के भी 2 वेरिऐंट्स मार्केट में पेश किये गए हैं जो S और g हैं. बलेनो और ग्लैंजा को एक ही प्लैटफॉर्म पर डिजाइन किया गया है जिसकी वजह से इनके डिजाइन और फीचर्स काफी हद तक एक जैसे हैं. इन दनों कारों में इंजन भी एक ही तरह का प्रयोग किया गया है.

Altroz में एक cng रेवोट्रॉन पेट्रोल इंजन दिया गया है जो 1.2 लीटर का है और ये 103Nm पर 3500आरपीएम का टॉर्क और 73.5ps पर 6000rpm की पावर जेनरेट करता है. बलेनो और ग्लैंजा में एक पेट्रोल इंजन दिया गया है जिसकी क्षमता 1.2 लीटर है और ये 77 .5 की पावर और 98.5 का टॉर्क जेनरेट करता है. इनकी तुलना करने पर ये कहा जा सकता है की Altroz टॉर्क में ज्यादा बेहतर है.

Altroz cng को अल्फा आर्किटेक्चर प्लेटफॉर्म पर बनाया गया है और इस कार को एनकैप की तरफ से एडल्ट सेफ्टी में 5-स्टार की रेटिंग दी गयी है. बलेनो और ग्लैंजा में सेफ्टी फीचर की बात करें तो इनमे हिल स्टार्ट असिस्ट, 360 -डिग्री कैमरा, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी प्रोग्राम और रियर पार्किंग जैसे फीचर दिए गए हैं.

Altroz में दे टाइम रनिंग लाइट के साथ स्वेप्ट-बाइक ऑटो एडजस्टेबल हैडलाइट्स भी दी गयी हैं और इसमें 16 इंच के मिक्स्ड मेटल अलॉय व्हील्स, ब्लैक-आउट बी-पिलर्स के साथ एयर प्यूरीफायर, वाइस-असिस्टेड इलेक्ट्रिक सनरूफ, एप्पल कार प्ले और 8 स्पीकर जैसे फीचर्स भी मिलते हैं.

बलेनो और ग्लैंजा में डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल स्विचगियर, 360 डिग्री कैमरा, 9 इंच का स्मार्टप्ले प्रो प्लस टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, एप्पल कार प्ले, अलेक्सा वाइस कमांड, क्रूज कंट्रोल के साथ और भी कई सारे अच्छे फीचर्स दिए गए हैं.