Tata Nexon EV फेसलिफ्ट कब होगी लॉन्च? जानें – फीचर्स से लेकर रेंज तक सबकुछ….

Tata Nexon EV Facelift : इंडियन मार्केट में Tata Nexon फेसलिफ्ट ईवी जल्द ही लॉन्च होने वाली है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक़ इस गाड़ी को अगस्त तक टाटा लॉन्च करने के प्लान में है। साथ ही ये भी कयास लगाया जा रहा है कि इसमें एडवांस फीचर अपडेट के साथ एडास फीचर भी मिलने वाले है। तो आइये आपको बताते है की इस फेसलिफ्ट की संभावित खासियत क्या क्या होगी।

Tata Nexon EV फेसलिफ्ट केबिन : इस कार के इंटीरियर की हम बात करे तो इसमें सबसे बड़ा बदलाव देखने को मिलने वाला है। Tata Nexon Facelift में आपको 10.25-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया जा रहा है जिसे हाल ही में हैरियर और सफारी में बाज़ार में उतारा गया था। साथ ही इसमें इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर भी नया मिलने वाला है। ये कर आपको एक डिजिटल यूनिट में भी मिल जाएगी, बता दे हाल ही में सफारी और हैरियर ने भी डेब्यू किया है।

कितना बदलेगी डिजाइन? यदि हम नई Nexon EV की डिजाइन की बात करे तो इसमें थोड़ी बहुत कॉन्सेप्ट कार कर्व से उधार में मिल सकती है। फ्रंट फेसिया की हम बात करें तो इसमें फ्रंट एंड को थोड़ा ट्वीक्ड बम्पर और हेडलैम्प्स के साथ बदला जा सकता है। EV के इस नए डिजाइन वाले अलॉय व्हील्स, टेललैंप्स और टर्न इंडिकेटर्स के साथ आने के क़यास लगाए जा रहे है।

बैटरी पैक और रेंज : इस साल 2023 में Tata Nexon EV Prime पहले की ही तरह समान बैटरी में ऑफर की जाएगी। इसके साथ ही कयास लगाया जा रहा है कि इसके पावरट्रेन में अभी तक कोई भी बदलाव नहीं हुआ है । बता दे कि इसमें पहले की ही तरह 30.2kWh की बैटरी पैक मिल रहा है, जो 129 हॉर्स पावर जेनरेट करने में भी सछम है। नेक्सॉन प्राइस सिंगल चार्ज पर 312 किमी की रेंज भी दे रहा है।