आ रही Maruti की पावरफुल Baleno Cross , जानें – फीचर्स और इंजन की डिटेल..

2 Min Read

Baleno Cross: मारुति सुजुकी भारतीय बाजार के लिए कई नई एसयूवी लाने की तैयारी कर रही है। कंपनी ने हाल ही में Maruti Grand Vitara को पेश किया है। यह एसयूवी लॉन्च होने के बाद Hyundai Creta को भी कड़ी टक्कर देगी। इसके अलावा कंपनी Jimny (5-डोर) और Baleno-बेस्ड कूप एसयूवी (कोडनेम – YTB)लाने वाली है।

इन्हें साल 2023 Auto Expo में शो किया जा सकता है। कुछ बिजनेस रिपोर्ट्स के मुताबिक पहले Maruti Baleno Cross (YTB) को लॉन्च किया जाएगा। इसका प्रोडक्शन अगले साल 2023 मार्च में शुरू हो सकता सकता है। वहीं भारतीय बाजार में इसे अगले साल अप्रैल 2023 में लॉन्च किया जा सकता है।

मारुति सुजुकी बलेनो Cross की टेस्टिंग शुरू : यह अपकमिंग मारुति सुजुकी एसयूवी फिलहाल टेस्टिंग फेज में है। इसे कई बार कैमरे में स्पॉट भी किया गया है। इसकी लीक तस्वीरों से पता चलता है कि इसका डिजाइन और स्टाइल बलेनो प्रीमियम हैचबैक और Futuro-e कूप एसयूवी कॉन्सेप्ट से मिलता जुलता होगा। Futuro-e एसयूवी को 2020 Auto Expo में पेश किया गया था। बिजनेस रिपोर्ट्स के मुताबिक इस अपकमिंग मॉडल में Grand Vitara की तरह क्रोम ट्रीटमेंट, लो-सेट हेडलैंप और हाई माउंटेड एलईडी DRL के साथ ट्रेपोजॉइडल ग्रिल भी होगा।

मारुति सुजुकी बलेनो क्रॉस का इंजन : फिलहाल अपकमिंग क्रॉस के इंजन स्पेसिफिकेशंस के बारे में अब तक कोई जानकारी सामने नहीं आई है। हालांकि, नई मारुति सुजुकी SUV (YTB) के माइल्ड हाइब्रिड पावरट्रेन के साथ आने की उम्मीद है। इसे नई जनरेशन के ब्रेजा की भांति इंजन दिया जा सकता है। ब्रेजा में 1.5L K15C माइल्ड हाइब्रिड पेट्रोल इंजन दिया गया है। कुछ ऑटोमोबाइल बिजनेस रिपोर्ट्स के मुताबिक नई Maruti Suzuki एसयूवीको बूस्टरजेट टर्बो पेट्रोल मोटर के साथ पेश किया जा सकता है, जिसे बलेनो RS पर पेश किया गया था।

Share This Article
सुमन सौरब thebegusarai.in वेबसाइट में मार्च 2020 से कार्यरत हैं। लगभग 4 साल से डिजिटल मीडिया में काम कर रहे हैं। बिहार के बेगूसराय जिले के रहने वाले हैं। इन्होंने LNMU से स्नातक की डिग्री प्राप्त की है। अपने करियर में लगभग सभी विषयों (राजनीति, क्राइम, देश- विदेश, शिक्षा, ऑटो, बिजनेस, क्रिकेट, लाइफस्टाइल, मनोरंजन आदि) पर लेखन का अनुभव रखते हैं। thebegusarai.in पर सबसे पहले और सबसे सटीक खबरें प्रकाशित हों और सही तथ्यों के साथ पाठकों तक पहुंचें, इसी उद्देश्य के साथ सतत लेखन जारी है।
Exit mobile version