CNG Bike : अब बढ़ते पेट्रोल की कीमतों के कारण लोग इलेक्ट्रिक वर्जन वाली बाइक और कार खरीदने की तरफ आगे बढ़ रहे है। अब लोगों को ऐसी बाइक चाहिए जो कम कीमत में उन्हें ज्यादा माइलेज दे। वैसे तो मार्केट में कई गाड़ियां है जो शानदार माइलेज दे रही है.
लेकिन अब कार खरीदने वाले पेट्रोल और डीजल के बजाय CNG वाली कार खरीदने की तरफ बढ़ रहे है, क्योंकि इनमे अच्छा माइलेज मिल रहा है। लेकिन बाइक की बात चले तो इसमें पेट्रोल इंजन वाली ही बाइक उपलब्ध है। लेकिन अब जल्द ही बाइक मार्केट में कुछ ऐसा तहलका मचने वाला है जिससे पेट्रोल की डिमांड कम हो जाएगी।
जानकारी मिली है कि अब Bajaj ऑटो एक नई बाइक लेकर आ रही है जो CNG से चलेगी। कंपनी ने इसका कोडनेम ब्रूजर ई 101 रखा है। ऐसा माना जा रहा है कि ये 110cc इंजन के साथ आने वाली है जिसका प्रोटोटाइप तैयार किया जा चुका है। लेकिन अब तक ये जानकारी नहीं मिली है कि इसमें CNG Kit कहाँ फिट और उसकी कैपेसिटी कितनी होगी? इस पंतनगर की फैक्ट्री में बनाया जा रहा है।
ये हो सकती है प्लैटिना
जानकारी के अनुसार ये Bajaj Platina हो सकती हव जिसमें CNG Kit फिट किया जायेगा और कई नए तकनीकी बदलाव किए जायेंगे। लेकिन इसके बारे में ज्यादा जानकारी देने से कंपनी ने मना किया है। कंपनी के एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर राकेश शर्मा ने बताया कि हम अपने पोर्टफोलियो में क्लीन फ्यूल की हिस्सेदारी बढ़ाना चाहते है हुए इसमें ईवी, इथेनॉल, एलपीजी और सीएनजी का स्पेक्ट्रम शामिल है।
इसके साथ ही कंपनी के मैनेजिंग डायरेक्टर राजीव बजाज ने बताया कि CNG मोटरसाइकिल 100 या 110 सीसी में आती है तो ये आम लोगों के बजट में रहेगी। इसके साथ ही उन्होंने इशारा किया कि CNG Bike के आने के बाद फ्यूल की लागत को आधा कर देगी। इसके साथ ही इस CNG बाइक के बारे में ज्यादा जानकारी नहीं मिल है। लेकिन इसकी कीमत 1 लाख रुपये तक हो सकती है। यदि ऐसा होता है तो ये सबसे किफायती बाइक के तौर पर मार्केट में उतरेगी।