अगर पेट्रोल गाड़ी में डीजल भर दें तो क्या होगा? क्या चल पाएगी गाड़ी…जानें –

क्या आपने कभी सोचा है यदि आप किसी पेट्रोल पंप पर हो और वहां पर आपकी पेट्रोल कार में गलती से डीजल या फिर डीजल कार में गलती से पेट्रोल भर जाए तो क्या होगा? दरअसल ये हादसा कई बार हो जाता है। हाल ही में पिछले महीने महिंद्रा एक्सयूवी 700 का एक ऐसा मामला सामने आया था जिसमें पेट्रोल की जगह गलती से डीजल भर दिया था। जिसके बाद मौके पर ही टैंक की सफाई की गई। अगर ऐसा आपके साथ भी होता है तो इससे आपकी गाड़ी को नुकसान पहुंचता है या नहीं आइए जानते हैं।

क्या होगा जब पेट्रोल कार में डीजल भर जाए

बता दें कि पेट्रोल और डीजल दोनों के गुणों में काफी ज्यादा अंतर रहता है। पेट्रोल का फ्लैश प्वाइंट अधिक होता है जबकि डीजल कम जलनश्वील होता है। पेट्रोल के इस्तेमाल करने के लिए हाई कंप्रेशन प्रेशर की जरूरत होती है। वही आग लगने के लिए भी पेट्रोल को मात्र एक चिंगारी की ही आवश्यकता रहती है। वहीं दूसरी तरफ देखा जाए तो डीजल में जल्दी आग नहीं लगती है। साथ ही डीजल में चिकनाई के गुण भी ज्यादा होते हैं।

डीजल में करीब 45-55 सीटेन की संख्या अधिक होती है तथा 15-25 सीटेंन की संख्या कम होती है वहीं दूसरी और पेट्रोल में 91-95 सीटेन की संख्या अधिक होती है तथा 15-20सीटेन की संख्या कम होती है। यदि गलती से पेट्रोल कार में डीजल भर दिया जाता है तो जिस इंजन को पेट्रोल से चलने के लिए प्रोग्राम किया गया है। उसे दूषित ईंधन की थाह  लेने में समस्या होगी। डीजल और पेट्रोल दोनों का मिश्रण टैंक में हो गया है तो ऐसे में प्योर डीजल से चलने की तुलना में इंजन को थोड़ा कम नुकसान होगा।

क्या होगा यदि डीजल कार में पेट्रोल भर जाए

गौरतलब है कि डीजल एक लुब्रिकेशन ऑयल के तौर पर काम करता है। जिसके कारण इंजन से जुड़े अन्य पार्ट्स और फ्यूल पंप ठीक से काम करते हैं। यदि डीजल टैंक में गलती से पेट्रोल डल जाता है तो कार स्टार्ट करते ही यह इंजन के हर एक पार्ट तक पहुंच जाएगा। जिसके बाद आपको रिपेयर करने पर काफी अधिक खर्च करना होगा।

दरअसल डीजल कार में पेट्रोल डाले जाने पर मशीन के पार्ट्स के बीच फ्रिक्शन काफी ज्यादा बढ़ जाता है। जिस वजह से फ्यूल लाइन के साथ पंप भी खराब हो जाता है। यदि आप इंजन को चालू रखते हैं या फिर गाड़ी को ड्राइव करते हैं तो इससे आपका इंजन सीज या फिर इंजन डैमेज भी हो सकता है। यदि गलती से आपके डीजल कार में पेट्रोल डल जाता है तो आपको इसे जल्द से जल्द मैकेनिक को दिखाकर अच्छी तरह से सफाई करवा लेना चाहिए।