क्या Car सीट का भी होता है दिमाग? जानिए – क्या है Memory Seat? और कैसे करता है काम?

Car Memory seat : मार्केट में आ रही आज की कारों में कई तरह के फीचर्स मिलने लगे हैं. जिनके बारे में कोई सोच नहीं सकता है. लग्जरी गाड़ियों के साथ-साथ प्रीमियम गाड़ियों में भी कंपनियां आप कई तरह के कंफर्ट फीचर जोड़ रहे हैं. आज हम ऐसे ही मिलने वाली एक फीचर्स के बारे में बात करने जा रहे हैं जो कई प्रीमियम कारों में आज के समय में मिल रहा है और ड्राइवर कंफर्ट के लिहाज से वह नेक्स्ट लेवल का है.

गाड़ियों का आविष्कार 100 साल से भी अधिक का समय हो चुका है. पहले के समय में गाड़ियों के पीछे का मकसद लोगों को एक स्थान से दूसरे स्थान तक पहुंचाने का था. लेकिन बढ़ती टेक्नोलॉजी के साथ-साथ अब गाड़ियों को कंफर्ट फीचर की डिमांड के लिए भी जाना जाता है. क्योंकि पहले की गाड़ियों में बैठने के लिए लकड़ी की बेंच लगाई जाती थी.

लेकिन आज की गाड़ियों में बैठने के लिए गड्ढेदार सेट लगाए जा रहे हैं. इतना ही नहीं लोगों की सेफ्टी के लिए सीट बेल्ट की भी सुविधा दी जा रही है. अगर सीट आरामदायक नहीं है तो एक ड्राइवर लंबे समय तक गाड़ी को नहीं चला सकता है. लेकिन अब गाड़ियों में कंपनियां मेमोरी फंक्शन वाली सीट भी ला रही है. तो आईए जानते हैं मेमोरी फंक्शन वाली सीट की खासियत क्या है?

क्या कुछ खास है मेमोरी सीट फंक्शन में ?

गाड़ियों में बैठने के लिए सीट फिक्स होती है उसे बदला नहीं जा सकता. इसीलिए कंपनियां सेट को एडजस्ट करने के लिए फंक्शन देती हैं जिसकी मदद से सेट को आसानी से ऊपर नीचे किया जा सकता है. वहीं अगर आपके घर में ज्यादा रोग है और गाड़ी में बैठते समय सेट अक्सर एडजस्ट करने की समस्या आती होगी.

लेकिन इस समस्या से छुटकारा देने के लिए कंपनियां आप अपने ग्राहकों को ड्राइवर मेमोरी सीट के साथ गाड़ी दे रही है. कई प्रीमियम गाड़ियों में तीन से चार लोगों के लिए मेमोरी सीट फंक्शन दिया जाता है जबकि कुछ लग्जरी कारों में भी मेमोरी सीट फंक्शन दिया जा रहा है.

कैसे काम करता है मेमोरी सीट फंक्शन?

जैसे ही आप सेट को अपने अनुसार एडजस्टमेंट करते हैं तो कर में लगा चिप उसे सेटिंग को समझते हुए उसे सेव कर देता है. जैसे कि आप सेट को मैनुअल तरीके से एडजस्ट करते हैं तो एक बटन दबाते ही वह सेटिंग के जरिए एडजस्ट हो जाता है. और आपको दोबारा सीट एडजस्ट करने में कोई झंझट नहीं होती है आमतौर पर मेमोरी फंक्शन के लिए बटन सेट के बगल में ही दिया जाता है जिसे आपको दो से तीन सीट के लिए अलग-अलग बटन आसानी से मिल जाते हैं.