क्या होगा अगर गलती से Bike टंकी में चला गया पानी? हजारों का चूना लगने से पहले तुरंत करें ये काम…

Bike Water Went into The Tank? कई बार हम जब अपनी बाइक को धोते हैं तो उसमें अक्सर गलती से बाइक के टैंक में पानी (Bike Tank Water) चला जाता है। या फिर हम बाइक के टैंक (Bike Tank) में पेट्रोल की जगह पानी डाल देते हैं तो ऐसी स्थिति में बाइक के इंजन (Bike Engine) का क्या होगा और इस स्थिति से बचने के लिए हमें क्या करना चाहिए। यह हम इस पोस्ट में आपको विस्तार से बताएंगे।

जानकारी के लिए बता दें कि यदि आपकी बाइक के टैंक (Bike Tank) में पानी है तो इससे बाइक के इंजन पर काफी गलत प्रभाव पड़ता है। ऐसे मैं आपकी बाइक चलते-चलते बीच में बंद थी हो सकती है। बाइक के टैंक में पानी की उपस्थिति से इंजन खराब होने का भी डर रहता है। यदि आप भी अपनी बाइक की टंकी में पानी चेक करना चाहते हैं तो हम आपको कुछ आसान से उपाय बताते हैं।

यदि आपकी बाइक के टैंक में पानी है तो फ्यूल टैंक में से पानी से दुर्गंध आ सकती है। वहीं टैंक में पानी होने के कारण फ्यूल का रंग भी गहरा दिखाई देता है। इसके अलावा पानी की उपस्थिति से माइक्रोबियल में भी वृद्धि पहुंच जाती है। इसके अलावा बाइक के टैंक में पानी की उपस्थिति खोजने के लिए आप वाटर फाइंडिंग पेस्ट वाली डिप स्टिक का भी यूज कर सकते हैं।

टैंक में पानी चले जाने पर क्या करें

यदि जांच के बाद आपको यह पता चलता है कि फ्यूल टैंक में पानी चला गया है तो आपकी बाइक को यह पानी खराब कर सकता है। इस समस्या से निपटने के लिए आपको कुछ उपाय करने की आवश्यकता है आइए जानते हैं।

ड्रेन आउट रिफिल

यदि आपकी बाइक के फ्यूल में टंकी में पानी चला जाता है तो इसका सबसे आसान और कारगर उपाय है कि आप अपनी बाइक के टैंक को पूरी तरह से खाली कर दें और उसे अच्छी तरह से साफ कर दे। इसके बाद आप उसमें अच्छे क्वालिटी का फ्यूल डलवा कर बाइक चला सकते हैं।

इसके अतिरिक्त आप अपनी बाइक का फ्यूल फिल्टर चेंज करा सकते हैं। बता दें कि टैंक में पानी होने की वजह से फ्यूल फिल्टर खराब हो जाता है। ऐसी स्थिति में फ्यूल फिल्टर को बदलना बेहद आवश्यक है। क्योंकि फ्यूल फिल्टर बाइक के अंदर पैट्रोल को साफ करके उसे इंजन तक भेजता है। यदि पेट्रोल में पानी है तो वह फ्यूल फिल्टर पानी को इंजन के अंदर जाने से रोकता है।

इसके अलावा रबिंग अल्कोहल की मदद से भी आप पानी को बाहर निकाल सकते हैं। बता दें कि रबिंग अल्कोहल एक प्रकार का केमिकल होता है जो कि कुछ हद तक पानी को अवशोषित कर सकता है।