Maruti W-agonR: 30 लाख की भारी बिक्री करके W-agonR ने हासिल किया माइलस्टोन….

Maruti Suzuki Wagon-R: Maruti Suzuki अगले महीने 5 door Gimni को लॉन्च करने वाली है तथा कंपनी ने इस साल एक और माइलस्टोन भी हासिल किया है जिसके चलते कंपनी ने साल 2023 तक 3000000 मारुति सुजुकी वैगनआर की बिक्री की है। ‌ मारुति सुजुकी कंपनी द्वारा अगले महीने टोयोटा एमवीपी के सिस्टम पर आधारित नई प्रीमियम एमवीपी भी लांच की जाएगी तथा यह जुलाई 2023 तक लांच कर दी जाएगी।

Maruti Suzuki Wagon-R

मारुति सुजुकी कंपनी ने हाल ही में अपनी कार मारुति सुजुकी वैगनआर को लेकर एक जानकारी देते हुए बताया कि कंपनी द्वारा मारुति सुजुकी वैगनआर कार की दो दशकों में करीब 30 लाख यूनिट की बिक्री हो चुकी हैं। मारुति सुजुकी कंपनी द्वारा मारुति सुजुकी वैगनआर को साल 1999 में लांच किया गया था। साल 2008 तक इसकी 5 लाख यूनिट की बिक्री हो चुकी थी तथा साल 2017 तक 20 लाख यूनिट की बिक्री हो चुकी थी। वहीं दूसरी तरफ साल 2021 में कंपनी द्वारा मारुति सुजुकी वैगनआर कार की 2500000 मिनट को भेजा गया तथा साल 2023 में 30 लाख यूनिट की बिक्री की गई जिसके साथ ही कंपनी ने इतना बड़ा माइलस्टोन हासिल किया।

3 मिलियन से ज्यादा बिकने वाली मारुति सुजुकी के इस हैचबैक को प्रतिष्ठित भारतीय हैचबैक घोषित कर दिया गया है। इसके अलावा मारुति सुजुकी वैगनआर कंपनी की सबसे ज्यादा बिकने वाली कारों में से एक भी है। मारुति सुजुकी कंपनी सेल्स मार्केटिंग के वरिष्ठ अधिकारी शशांक श्रीवास्तव ने इस माइलस्टोन पर अपनी खुशी जताते हुए कहा “मारुति सुजुकी वैगनआर के लॉन्च के बाद से ही इसमें वक्त वक्त पर अपडेट होता रहा है तथा ऐसे में ग्राहकों को उनकी मनपसंद कार में कई सारे अपडेट देखने को मिले हैं। ग्राहकों द्वारा इसी मॉडल को रखते हुए नए अपडेट की मांग भी की गई है जिसे कंपनी द्वारा जल्दी पूरा किया जाएगा।