अपने नए अवातर में आ रही 9-सीटर वाली Tata Sumo, जानें – क्या होगा खास?

2 Min Read

90 के दशक में भारतीय मार्केट पर Tata Motors का दबदबा हुआ करता था, एक समय था जब Tata Sumo कंपनी की बेस्ट सेलिंग गाड़ी (Best Selling Car) में से एक थी. हालांकि, समय के साथ टाटा मोटर्स की कई कारें बंद कर दी गई है. Sumo को साल 1994 में पेश किया गया था और 2019 में इसका प्रोडक्शन बंद हो गया. इसी बीच Tata Sumo को लेकर एक बड़ी Update सामने आई है.

बता दे की अपने 25 साल की सफर में Tata Sumo ने कमाल की Popularity हासिल की थी. अब खबर आ रही है की Tata Sumo अपने नए रूप में भारतीय मार्केट में आने वाली है. हालांकि, कंपनी की तरफ से आधिकारिक जानकारी नहीं मिली है.

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, टाटा मोटर्स जल्द ही ‘Sumo’ को नए अपडेट के साथ भारतीय मार्केट में पेश कर सकती है, माना जा रहा है, नई ‘Sumo’ को Safari जैसे डिज़ाइन Elementorके साथ पेश किया जाएगा. Upcoming Tata Sumo MPV में Manual Gearbox के साथ 1.2लीटर पेट्रोल और 1.5 लीटर डीजल इंजन मिलने की संभावना है.

बताया जा रहा है कि नई Tata Sumo की कीमत करीब 8-10 लाख रुपये के बीच हो सकती है. इसे 7-9 सीटर ऑप्शन के साथ पेश किया जा सकता है, इसके इंटीरियर में नया 9-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, पावर स्टीयरिंग व्हील और पावर विंडो सहित कई लेटेस्ट फीचर्स भी मिलने की संभावना है.

मालूम हो की Tata Sumo Gold MPV वेरिएंट को साल 2019 में बंद कर दिया गया था. इसकी कीमत 5.8-8.85 लाख एक्स-शोरूम के बीच थी, इसमें 2956cc का इंजन और मैनुअल गियरबॉक्स मिलते थे. Tata की ये गाड़ी 14.65 Kmpl तक माइलेज देती थी.

Share This Article
सुमन सौरब thebegusarai.in वेबसाइट में मार्च 2020 से कार्यरत हैं। लगभग 5 साल से डिजिटल मीडिया में काम कर रहे हैं। बिहार के बेगूसराय जिले के रहने वाले हैं। इन्होंने LNMU से स्नातक की डिग्री प्राप्त की है। अपने करियर में लगभग सभी विषयों (राजनीति, क्राइम, देश- विदेश, शिक्षा, ऑटो, बिजनेस, क्रिकेट, लाइफस्टाइल, मनोरंजन आदि) पर लेखन का अनुभव रखते हैं। thebegusarai.in पर सबसे पहले और सबसे सटीक खबरें प्रकाशित हों और सही तथ्यों के साथ पाठकों तक पहुंचें, इसी उद्देश्य के साथ सतत लेखन जारी है।
Exit mobile version