Creta, Harrier और Seltos खरीदने वाले जरा रुकिए – कुछ दिनों बाद इनमें मिलेंगे धांसू फीचर्स..

डेस्क : अगर आप अभी Hyundai Creta, Tata Harrier, MG Hector और Kia Seltos में से कोई भी SUV खरीदने का विचार बना रहे हैं तो जरा रुककर यह खबर पढ़ लीजिए. दरअसल, इन सभी SUV के जल्द ही नए मॉडल आने वाले हैं, जिनमें मौजूदा मॉडल के मुकाबले ज्यादा फीचर्स होंगे.

ऐसे में अगर आप इनमें से किसी का भी मौजूदा मॉडल को खरीदते हैं और बाद में जब नए मॉडल में ज्यादा फीचर्स देखेंगे तो आपको पछतावा भी हो सकता है. चलिए, आपको बताते हैं कि इनके नए अपडेटेड मॉडल में क्या-क्या फीचर्स देखने को मिल सकते हैं.

एम जी हेक्टर

MG Motor India इसी साल दिसंबर के अंत तक हेक्टर फेसलिफ्ट को रोल आउट कर सकती है. नई MG Hector फेसलिफ्ट में नेक्स्ट-जेन आई-स्मार्ट तकनीक और वायरलेस स्मार्टफोन कनेक्टिविटी के साथ नया 14-इंच HD टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम भी मिलेगा. इसके साथ ही, नए ग्राफिक्स के साथ 7-इंच डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और नया डबल-लेयर्ड डैशबोर्ड भी मिलेगा. इसमें ADAS का (एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम) भी ऑफर किया जा सकता है.

टाटा हैरियर

नई Tata Harrier फेसलिफ्ट का 2023 ऑटो एक्सपो में पेश किए जाने की उम्मीद है. यह ADAS (एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम) के साथ लाई भी जा सकती है. अगर ऐसा होता है तो यह TATA की भारत में पहली कार होगी, जिसमें एडेप्टिव क्रूज कंट्रोल, ब्लाइंड स्पॉट असिस्ट और लेन डिपार्चर वार्निंग सिस्टम जैसे फीचर्स भी होंगे. इसमें वायरलेस एंड्रॉइड ऑटो और ऐप्पल कारप्ले कनेक्टिविटी तथा 360 डिग्री का कैमरा भी दिया जा सकता है.