Upcoming Bikes : भारत में तहलका मचाने आ रही ये 5 नई Bikes, देखें कौन सी पसंद है आपको ?

Upcoming Bikes in India : क्या आप भी अपनी पुरानी बाइक को बेचना चाहते है और नई बाइक घर लाने की सोच रहे है. तो आपको भारत में जल्द आने वालीं इन मोटरसाइकिलों पर एक नजर जरुर डालना चाहिए. जो कम बजट में अपने शानदार माइलेज के लिए है. अगर आप बाइक खरीदने की सोच रहे है. तो एक इस बाइक को देखें.

2023 Hero Xtreme 160 R : इस लिस्ट में नाम अपडेटेड Hero Xtreme 160 R का है. जो इसी महीनें भारतीय बाजार में पेश की जाने वाली है. वैसे तो हीरो मोटोकॉर्प कई सालों से भारतीय बाजार में अपनी पहचान को बना कर रखा है. आज भी लोग इस कंपनी के बाइक को पहली पसंद मानते है. वही अब अपडेटेड Hero Xtreme 160 R को पेश करने की पूरी तैयारियां लगभग कर चुकी है.

2023 Hero Passion Plus : इस लिस्ट में अगला नाम हीरो मोटोकॉर्प (Hero Motor Corp) की अपडेटेड बाइक Updated Hero Passion Plus का है. वैसे तो हीरो मोटोकॉर्प कई सालों से भारतीय बाजार में अपनी पहचान को बना कर रखा है. आज भी लोग इस कंपनी के बाइक को पहली पसंद मानते है. इसके अलावा कंपनी की दूसरी बाइक्स HF और splendor की तरह Passion Plus को भी नए RDI Norms मानक वाला इंजन दिया हुआ है.

2023 Hero Extreme 200S : तीसरी बाइक जो जल्द ही मार्केट में एंट्री करने वाली है, जो अपडेटेड Hero Extreme 200S है. कंपनी का यह एकलौता मॉडल है, जिसमें पुराना दो वाल्व वाला 200cc का इंजन जोड़ रही है.

2023 KTM 200 Duke : भारतीय बाइक बाजार में जल्द एंट्री करने वाली बाइक की सूचि में अगला नाम KTM 200 ड्यूक का है. इस बाइक को कंपनी जल्द ही भारतीय बाजार में पेश करने की तैयारी में जुटी हुई है. इससे पहले कंपनी अपनी KTM Adventure 390 को अपडेट कर चुकी है. ये बाइक भी लोगों के बीच काफी लोकप्रिय रही.

Harley Davidson 440 : अगली बाइक हार्ले की है. जिसका नाम हार्ले Davidson X440 है. इस बाइक को हार्ले ने हीरो मोटोकॉर्प के साथ तैयार कर रही है. हालांकि ग्राहकों को इस बाइक का बेसब्री से इंतजार हैं. इस बाइक को लोग एक और नाम से जानते है. ओ है मेड इन इंडिया बाइक गौरतलब है की इस बाइक को भारत में 3 जुलाई को लॉन्च करने की बात कही गई है.

Harley Davidson Bike X440