Upcoming Bike : Hero से लेकर Royal Enfield तक मार्केट में धूम मचाने आ रही है ये 3 बाइक्स, देखें लिस्ट

Upcoming Bike : जुलाई के महीने में भारतीय टू व्हीलर मार्केट में Triumph और Harley Davidson ने अपनी सस्ती कीमत वाली बाइक लॉन्च की थी लेकिन अब अगस्त के महीने में एक बार फिर से 3 नई बाइक लॉन्च होने वाली है।

इस लिस्ट में Royal Enfield से लेकर Hero Motorcorp और Honda की बाइक शामिल है। ये काफी कम कीमत में लॉन्च होने वाली है और इनके दमदार फीचर्स ग्राहकों को काफी पसंद भी आएंगे। इसमें 160cc इंजन से लेकर 350cc इंजन की बाइक है जिनमें से आप अपनी मनपसंद बाइक चुन सकते है। आइये देखते है ये लिस्ट…….

Hero Karizma

करीबन 20 साल पहले लॉन्च की गई हीरो करिज्मा को अब कंपनी वापस लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। अब इस बाइक को 29 अगस्त को रिलॉन्च करने की तैयारी की जा रही है। इसमें ब्लूटूथ कनेक्टिविटी और डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंट्रोल मिलने की संभावना भी है। इसके अलावा इसमें ड्यूल टोन फ्यूल टैंक, टू पीस सीट, स्पोर्टी फेयरिंग जो स्लीक हेडलैंप्स के साथ आता है और नैरो टेल सेक्शन भी मिलता है।

इसे नए प्लेटफार्म पर तैयार किया गया 210cc लिक्विड कूल्ड इंजन हो सकता है। जानकारी के अनुसार ये इंजन 25bhp पावर जनरेट करेगा और इसके साथ ही इसमें 6-स्पीड ट्रांसमिशन गियरबॉक्स मिल सकता है।

Honda SP 160

हाल ही में Honda की तरफ से Honda Duo स्कूटर लॉन्च किया गया है। लेकिन अब खबर आ रही है कि Honda SP 125 के लुक और डिजाइन में ही नई SP 160 बाइक लॉन्च करने वाली है। इसकी लॉन्चिंग को लेकर कोई तारीख तय नहीं की गई है लेकिन उम्मीद के अनुसार इसे अगस्त के अंत तक लॉन्च किया जा सकता है।

Royal Enfield 350

Royal Enfield अपनी मशहूर बाइक Bullet 350 को एक नए अवतार में लॉन्च करने वाली है। कंपनी द्वारा जारी किए गए टीजर के अनुसार इसे 30 अगस्त तक लॉन्च किया जा सकता है। न्यू जनरेशन के हिसाब से इस बाइक में कई नए फीचर्स ऐड किए गए है।

इसमें Classic 350 वाला टेलिस्कोपिक फ्रंट सस्पेंशन और पीछे Classic 350 वाला ट्विन शॉक एब्जॉर्बर दिया जा सकता है। इसके अलावा 346cc के इंजन जो 19bhp पावर और 28Nm टॉर्क जनरेट करता है दिया जा सकता है।