Nitin Gadkari ने कहा- PM मोदी के नेतृत्व में बदल रही देश की तस्वीर….

केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी (Union Minister Nitin Gadkari) ने सोमवार को कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) के नेतृत्व में हिंदुस्तान की तस्वीर बदल रही है। गांवों में गरीब और किसानों का लगातार उत्थान हो रहा है। हम आत्मनिर्भर भारत की संकल्पना को पूरा कर रहे हैं।

गडकरी (Nitin Gadkari) ने देवरिया के चीनी मिल ग्राउंड में 6200 करोड़ रुपये की चार परियोजनाओं का शिलान्यास किया गया और देवरिया बाईपास का शुभारंभ किया गया। केंद्रीय मंत्री गडकरी (Nitin Gadkari) ने कहा कि अटल जी के नेतृत्व में मुझे ब्राजील जाने का मौका मिला था। मैंने महसूस किया था कि किसानों का भविष्य बदलना है तो गेहूं, चावल, चना से नहीं होगा, बल्कि किसानों को ऊर्जा दाता बनना होगा।

केंद्रीय मंत्री ने बताया कि पराली, बगास और चावल से एथेनॉल बनाकर किसान समृद्धशाली हो सकता है। ब्राजील में चीनी की कीमत 42 रुपये प्रति किलो है, जबकि हम चीनी को 32 रुपये प्रति किलो के हिसाब से बेचते हैं। केंद्रीय मंत्री ने बताया कि भारत में एथेनॉल की इतनी अधिक मात्रा है कि हम इसे दुनिया के देशों को भी निर्यात कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि हमें एथेनॉल उत्पादन के लिए आगे बढ़ना होगा।

एथेनॉल वर्तमान में 60 रुपये प्रति लीटर पर बिक रहा है, जबकि पेट्रोल का दाम इससे कहीं अधिक है। जब हमें एथेनॉल का उत्पादन अधिक होगा, तब पेट्रोल 15 रुपये प्रति लीटर पर बिकेगा। इसलिए हमारा सपना है कि हम पेट्रोल और डीजल की जगह एथेनॉल का उपयोग करें और उसे किसानों के द्वारा उत्पादित किया जाए, जिससे किसानों की आय में हजारों करोड़ रुपये की वृद्धि होगी।

केंद्रीय मंत्री ने उत्तर प्रदेश को हाइड्रोजन उत्पादन करने वाला पहला राज्य घोषित किया है, जिससे हम आत्मनिर्भरता की दिशा में आगे बढ़ सकते हैं। इसके लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से अनुरोध किया गया है। हाइड्रोजन को तैयार करने के लिए कचरे और सामुदायिक शौचालयों के गंदे पानी का उपयोग किया जा सकेगा। कहा गया कि किसान जब ऊर्जादाता बनेगा, तब वह स्वयंनिर्भर होगा। इससे विकास की तस्वीर बदलेगी। हमें बायो इंजन से चलने वाली वाहनों को विकसित करना होगा।

केंद्रीय मंत्री ने बताया कि हम स्मार्ट सिटी के साथ-साथ स्मार्ट विलेज की भी योजना बना रहे हैं। गांवों में स्वच्छ पानी, स्वच्छ माहौल, और मल्टीप्लेक्स जैसी सुविधाएं होनी चाहिए। इससे हमारे आत्मनिर्भर भारत के सपने को पूरा होने में मदद मिलेगी। हमें गांव के गरीब किसान को संतुष्ट करना होगा और उनका कर्ज मुक्त करना होगा।

नौकरी के लिए लोगों को दिल्ली-मुंबई जाने की जरूरत नहीं है, बल्कि देवरिया और गोरखपुर में ही रोजगार मिलना चाहिए। हम उत्तर प्रदेश में 8 ग्रीन कॉरिडोर और 40 बाईपास बना रहे हैं, जिससे विकास की गति बढ़ाने का प्रयास किया जा रहा है। केंद्रीय मंत्री ने बताया कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कानून व्यवस्था के नाम पर गुंडों और अत्याचारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की है। उन्होंने दलित, पीड़ित, शोषित और भ्रष्टाचार से पीड़ित जनता को मुक्ति दिलाने के लिए महत्वपूर्ण काम किया है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ इसलिए बधाई के पात्र हैं।

उन्होंने कहा कि हम लोकतंत्र की मजबूती के लिए काम करते हैं। राष्ट्र हमारी माता है। हम चाहें जीवित रहें या ना रहें, हमारी महिमा अजन्मा रहे की संकल्पना के साथ हम काम करते हैं। उन्होंने कहा कि हवा और पानी में चलने वाली बस जल्द ही आ रही है। जो मैं कहता हूं, मैं उसे सच्चाई की बुटी पर करता हूं। यह सपना जल्द ही पूरा होगा।