वैसे तो भारतीय मार्केट में इलेक्ट्रिक स्कूटर की एक लंबी लिस्ट मौजूद है. इसी बीच इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर स्टार्टअप जेलियो लिटिल ग्रेसी (Two-wheeler startup Jaleo Little Gracie) ने अपना नया इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च कर दिया है. इस ई-स्कूटर की सबसे खास बात ये है कि इसे चलाने के लिए DL की जरूरत नहीं पड़ती है. कंपनी ने बताया कि यह ई-स्कूटर को 10 साल से लेकर 18 साल के बच्चों को ध्यान में रखकर बनाया गया है….
इस ई-स्कूटर में 48V/32AH लीड एसिड बैटरी दी गई है, जो 55-60Km की रेंज देती है, जबकि 60V/32AH लीड एसिड बैटरी में 70Km की रेंज मिलती है. चार्जिंग समय 7-9 घंटे है. स्कूटर की टॉप-स्पीड 25Kmph है. कंपनी ने दावा किया है कि एक बार फुल चार्ज करने पर सिर्फ 1.5 यूनिट बिजली की खपत होती है….
- 48V/32AH बैटरी वर्जन कीमत ₹49,500
- 60V/32AH बैटरी वर्जन कीमत ₹52,000
- इलेक्ट्रिक स्कूटर 4 कलर कॉम्बिनेशन में उपलब्ध
आपको बता दे की कंपनी के प्रत्येक मॉडल में 48/60V BLDC मोटर लगी है, जिसका वजन 80Kg है. यह स्कूटर ज्यादा से ज्यादा 150कग़ तक का वजन उठा सता है. फीचर्स में डिजिटल मीटर, USB पोर्ट, कीलेस ड्राइव, एंटी-थेफ्ट अलार्म के साथ सेंटर लॉक, रिवर्स गियर, पार्किंग स्विच और ऑटो-रिपेयर स्विच जैसे कई मॉडर्न फीचर्स मिल जाएंगे….