कॉलेज स्टूडेंट के लिए बेस्ट है ये इलेक्ट्रिक स्कूटर, RTO-DL की जरूरत नहीं, जानें- कीमत…

2 Min Read

वैसे तो भारतीय मार्केट में इलेक्ट्रिक स्कूटर की एक लंबी लिस्ट मौजूद है. इसी बीच इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर स्टार्टअप जेलियो लिटिल ग्रेसी (Two-wheeler startup Jaleo Little Gracie) ने अपना नया इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च कर दिया है. इस ई-स्कूटर की सबसे खास बात ये है कि इसे चलाने के लिए DL की जरूरत नहीं पड़ती है. कंपनी ने बताया कि यह ई-स्कूटर को 10 साल से लेकर 18 साल के बच्चों को ध्यान में रखकर बनाया गया है….

इस ई-स्कूटर में 48V/32AH लीड एसिड बैटरी दी गई है, जो 55-60Km की रेंज देती है, जबकि 60V/32AH लीड एसिड बैटरी में 70Km की रेंज मिलती है. चार्जिंग समय 7-9 घंटे है. स्कूटर की टॉप-स्पीड 25Kmph है. कंपनी ने दावा किया है कि एक बार फुल चार्ज करने पर सिर्फ 1.5 यूनिट बिजली की खपत होती है….

  • 48V/32AH बैटरी वर्जन कीमत ₹49,500
  • 60V/32AH बैटरी वर्जन कीमत ₹52,000
  • इलेक्ट्रिक स्कूटर 4 कलर कॉम्बिनेशन में उपलब्ध

आपको बता दे की कंपनी के प्रत्येक मॉडल में 48/60V BLDC मोटर लगी है, जिसका वजन 80Kg है. यह स्कूटर ज्यादा से ज्यादा 150कग़ तक का वजन उठा सता है. फीचर्स में डिजिटल मीटर, USB पोर्ट, कीलेस ड्राइव, एंटी-थेफ्ट अलार्म के साथ सेंटर लॉक, रिवर्स गियर, पार्किंग स्विच और ऑटो-रिपेयर स्विच जैसे कई मॉडर्न फीचर्स मिल जाएंगे….

Share This Article
सुमन सौरब thebegusarai.in वेबसाइट में मार्च 2020 से कार्यरत हैं। लगभग 5 साल से डिजिटल मीडिया में काम कर रहे हैं। बिहार के बेगूसराय जिले के रहने वाले हैं। इन्होंने LNMU से स्नातक की डिग्री प्राप्त की है। अपने करियर में लगभग सभी विषयों (राजनीति, क्राइम, देश- विदेश, शिक्षा, ऑटो, बिजनेस, क्रिकेट, लाइफस्टाइल, मनोरंजन आदि) पर लेखन का अनुभव रखते हैं। thebegusarai.in पर सबसे पहले और सबसे सटीक खबरें प्रकाशित हों और सही तथ्यों के साथ पाठकों तक पहुंचें, इसी उद्देश्य के साथ सतत लेखन जारी है।
Exit mobile version